Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की इन 5 मूवीज की कमाई रही छप्परफाड़, 6 साल में बने बॉक्स ऑफिस के 'राजा'

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:28 AM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 3 Collection हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने वीकेंड पर कमाई के मामले में धूम मचा दी है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर ये फिल्म शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच हम आपको कार्तिक के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं कि भूल भुलैया 3 से पहले उनकी कितनी मूवीज ने धमाकेदार कारोबार किया है।

    Hero Image
    कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन (Photo Credit-Jagran)

     ंएंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kartik Aaryan Box Office Collection Record: उभरते हुए बॉलीवुड कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कार्तिक आर्यन का नाम पहले स्थान पर रहेगा। एक आउटसाइडर होने के बावजूद उन्होंने बहुत कम समय में हिंदी सिनेमा में अपनी जड़े मजबूत की हैं। मौजूदा समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection) के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर उनके नाम की चर्चा हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लेटेस्ट फिल्म रिलीज के तीन दिन में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भूल भुलैया 3 से पहले भी कमाई के मामले में उनकी फिल्में गर्दा उड़ा चुकी हैं। आइए उनकी टॉप-5 फिल्मों के कारोबार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। 

    सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety)

    2018 यानी 6 साल पहले से कार्तिक आर्यन के एक सुपरस्टार और बॉक्स ऑफिस का राजा बनने का सफर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के जरिए शुरू हुआ था। सनी सिंह और नुसरत भरूचा के साथ मिलकर कार्तिक ने इस मूवी के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बॉलीवुड हंंगामा की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक लव रंजन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 108.95 करोड़ का कारोबार किया था और ये कार्तिक के करियर की पहली 100 करोड़ वाली फिल्म थी।

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर मंजुलिका ने फैलाई दहशत, संडे को दिखा दी अपनी भूतिया ताकत

    लुका छुपी (Luka Chuppi) 

    सोनू के टीटू के स्वीटी के एक साल बाद कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सेनन संग फिल्म लुका छुपी लेकर आए थे। इस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी के जरिए कार्तिक एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे और बॉक्स  ऑफिस पर इस मूवी ने 94.75 करोड़ का कारोबार किया था। 

    पति पत्नी ओर वो (Pati Aur Patni Woh)

    साल 20019 कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास रहा है। लुका छुपी के बाद इसी साल कार्तिक आर्यन की दूसरी सफल फिल्म पति पत्नी और वो रिलीज हुई थी। भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे संग कार्तिक ने इस फिल्म में रोमांस किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86.89 करोड़ की कमाई की थी।

    भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

    कोविड महामारी के चलते कुछ सालों के लिए कार्तिक आर्यन भी सिनेमाघरों से गायब रहे थे। इसके बाद साल 2022 में कार्तिक ने हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 के जरिए एक नया इतिहास लिखा। कोरोना काल की पहली ब्लॉकबस्टर के तौर इस मूवी को जाना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 ने कुल 185 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी।

    सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha)

    भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आए थे। रोमांटिक थ्रिलर के तौर पर थिएटर्स में इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 77.55 करोड़ रही थी।

    जिस तरह से फिलहाल कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, उसे देख ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मूवी उनके करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: 'स्त्री-2' के बाद 'मंजुलिका' संभाल पाएगी सिंहासन? 100 करोड़ के हुई पार