Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर मंजुलिका ने फैलाई दहशत, संडे को दिखा दी अपनी भूतिया ताकत
बॉक्स ऑफिस की Bhool Bhulaiyaa में रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) धमाल मचा रहे हैं। साल 2022 में जब भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी तो यह उनके करियर की पहली सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म थी। अब भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 3) ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तीसरे दिन का बिजनेस धमाकेदार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्लैश, ये क्या होता है? यह हम नहीं, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रहीं भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और सिंघम अगेन (Singham Again) चीख-चीखकर बोल रही हैं। हर कोई सोच रहा था कि कहीं एक ही दिन रिलीज होने के चक्कर में दोनों में से किसी एक फिल्म का बंटाधार न हो जाए, लेकिन रिजल्ट ने तो सभी को चौंका दिया है। भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ही ला दिया है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 एक नवंबर को सिनेमाघरों में आई और आते ही बवंडर ला दिया। सिंघम अगेन को टक्कर देते हुए हॉरर कॉमेडी ने पहले वीकेंड में ही दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं है। ओपनिंग डे और शनिवार को अच्छा कारोबार करने के बाद यह फिल्म संडे को भी नहीं रुकी।
भूल भुलैया 3 का संडे कलेक्शन
शुक्रवार और शनिवार को भूल भुलैया 3 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखते हुए सिनेमाघरों में फिल्म के लिए नाइट शो बढ़ाए गए और रात 1 व 3 बजे के शोज भी उपलब्ध हुए। रविवार को लगता है कि इन बढ़े हुए शोज से भूल भुलैया को फायदा मिला है।
यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 2: रूह बाबा और मंजुलिका का चला जादू...बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही फिल्म
View this post on Instagram
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक करीब 30 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का अनुमानित कलेक्शन कर लिया है। इस लिहाज से मूवी 100 करोड़ के पार चली गई है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। कमाई इससे ज्यादा भी हो सकती है।
दूसरे दिन आया था उछाल
भूल भुलैया 3 ने पिछली दोनों फिल्मों से अच्छी ओपनिंग की थी। इसका कलेक्शन पहले दिन र35.5 करोड़ रहा था। शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी आई थी और बिजनेस सिंगल डे 37 करोड़ का रहा। रविवार को नाइट शोज के भी मिलाकर उम्मीद है कि मूवी 30 करोड़ के ऊपर ही कमाई करेगी।
Bhool Bhulaiyaa 3 Poster- Instagram
मंजुलिका के आने से मिला फायदा?
भूल भुलैया 3 में अक्षय कुमार स्टारर हॉरर में मंजुलिका बन चुकीं विद्या बालन ने वापसी की है। वह दोबारा मंजुलिका बनकर दर्शकों को डराने आई हैं। हालांकि, सस्पेंस बनकर माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई है जिनका मंजुलिका से कोई कनेक्शन है। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव का भी फिल्म में अहम भूमिका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।