Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 25: मंजुलिका नहीं छोड़ेगी सिंहासन! सोमवार को भूल भुलैया 3 पर हुई पैसों की बारिश

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 03:22 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) विद्या बालन-तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की मल्टीस्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्किंग डे पर जहां सिंघम अगेन ने अपने घुटने टेक दिए हैं वहीं अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 की सबकी पसंदीदा चुड़ैल मंजुलिका अपने सिंहासन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म ने सोमवार को तगड़ी कमाई की।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 डे 15 कलेक्शन/फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये साल हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा है। मुंज्या से लेकर स्त्री 2 (Stree 2) तक के सामने बड़ी-बड़ी फिल्में नहीं टिक पाई। 1 नवंबर को सबसे सफल हॉरर फ्रेंचाइजी में से एक 'भूल भुलैया 3' का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में 17 साल के बाद विद्या बालन फिर से मंजुलिका बनकर लौटीं। मूवी में मनोरंजन का डबल तड़का लगाने के लिए उनके साथ कार्तिक आर्यन तो 'रूह बाबा' बनकर आए ही, लेकिन इसी के साथ माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी इस सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने।

    फिल्म को एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन मंजुलिका अपने सिंहासन से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है। संडे को ताबड़तोड़ करने वाली इस मूवी ने सोमवार को टोटल कितनी कमाई की, यहां पर देखें कमाई के पूरे आंकड़े:

    भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई?

    अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' की फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अच्छे से संभाल पाएंगे या नहीं, इस बात में शुरुआत में फैंस को भी काफी संदेह था। हालांकि, 2022 में जब लोग थिएटर में घुसने से भी कतरा रहे थे, उस समय पर मई के महीने में मेकर्स ने 'भूल भुलैया 2' को रिलीज करने का रिस्क उठाया और फिल्म ने कमाल भी दिखाया।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 24: 'हरे राम- हरे कृष्णा' से बन गया काम, वीकेंड पर फुल स्पीड से बढ़ी कमाई

    अब भूल भुलैया 2 के बाद इसका तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। 24 दिनों बाद भी मूवी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर जहां पूरी तरह से दम निकल गया, वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 ने रिलीज के 25वें दिन यानी की वर्किंग डे सोमवार को 1.05 करोड़ के आसपास का सिंगल डे बिजनेस किया।

    Photo Credit: Instagram 

    300 करोड़ से अभी कितनी है भूल भुलैया 3 की दूरी

    भूल भुलैया 3 वर्ल्डवाइड तो 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अगर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म इसी रफ्तार से दौड़ती रही, तो जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ कमा लेगी।

    Photo Credit: Instagram

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 269 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। अगर पुष्पा 2 (Pushpa 2) के आगे 5 दिसंबर तक इस फिल्म का दम नहीं निकलता है, तो भूल भुलैया 3 को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रोकना नामुमकिन होगा।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 23: फिर चला 'रूह बाबा' का जादू, 23वें दिन कमाई में आया 110 प्रतिशत उछाल