Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 23: फिर चला 'रूह बाबा' का जादू, 23वें दिन कमाई में आया 110 प्रतिशत उछाल

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:39 AM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 23 हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 मौजूदा समय में अपने चौथे वीकेंड में खड़ी है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 23वें दिन भूल भुलैया 3 ने कितना कारोबार किया है।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 23: कुछ ही दिन के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज का पहला महीना पूरा कर लेगी। अब तक इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि, रिलीज के तीसरे सप्ताह में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन 23वें दिन एक बार फिर से इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जिसने मेकर्स की चेहरे की मुस्कान को वापस ला दिया है। आइए जानते हैं कि चौथे शनिवार को भूल भुलैया 3 के खाते में कितनी रकम आई है। 

    23वें दिन भूल भुलैया 3 ने छापे इतने करोड़

    कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 को 1 नवंबर यानी दीवाली की खास अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और एक हॉरर कॉमेडी फिल्म के तौर पर खूब हंसाया-डराया है। रिलीज के 23वें दिन भूल भुलैया 3 की कमाई के सारे समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं और कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 

    ये भी पढ़ें- Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 और Kanguva इन फिल्मों के बीच चल रहा है महायुद्ध , किसका है सिंहासन?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर चौथे शनिवार को निर्देशक अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 2.60 करोड़ का कारोबार किया है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को फिल्म की कमाई में करीब 110 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है। क्योंकि रिलीज के 22वें दिन भूल भुलैया 3 ने करीब 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कमाई के इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि वीकेंड पर एक बार फिर से रूह बाबा का जादू सिनेमाघरों में चल गया है और भूल भुलैया 3 ने कमाल कर के दिखा दिया है। 

    इतनी हुई टोटल कमाई

    भूल भुलैया 3 के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर किया जाए तो अब तक रिलीज के 23 दिन में कार्तिक आर्यन की ये मूवी 264 करोड़ के आस-पास कमाई कर चुकी है, जोकि उनके एक्टिंग करियर में सबसे अधिक कारोबार करने वाली एकमात्र मूवी है। इससे पहले भूल भुलैया 2 के 185 करोड़ के नाम ये उपलब्धि थी। 

    अजय देवगन की मल्टीस्टारर मूवी सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद भूल भुलैया 3 ने हार नहीं मानी और अब तक इस मूवी से आगे चल रही है। 

    ये भी पढ़ें- 4 साल की उम्र में दिल्ली के बाजार में खो गए थे Kartik Aaryan, इतने घंटे बाद लौटे अपने घर