Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 15: 'स्त्री' की राह पर चली 'मंजुलिका', शुक्रवार को हुई बल्ले-बल्ले
कार्तिक आर्यन के करियर की गाड़ी ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। भूल भुलैया 3 ने उनके किस्मत के तारे एक बार फिर चमका दिए हैं। 17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटीं विद्या बालन की फिल्म को हर दिन थिएटर में कई दर्शक मिल रहे हैं। 14 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने वाली इस मूवी ने 15वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंघम अगेन के सामने कार्तिक आर्यन -विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शुरुआत भले ही धीमी हुई हो, लेकिन अब हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस के तख्त पर जमकर बैठ गई है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने हर दिन की कमाई के मामले में सिंघम अगेन को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन 35 करोड़ से शुरुआत करने वाली भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) को सिनेमाघरों में लगे हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धमा चौकड़ी मचाने के बाद अब शुक्रवार को कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर ये फिल्म अपने तीसरे वीक में एंटर हो चुकी है।
15वें दिन भी फिल्म 'स्त्री-2' की तरह ही अपनी धाक जमाती हुई दिखाई दी। मूवी ने टोटल 15वें दिन कितने करोड़ कमाए, चलिए देखते हैं आंकड़े:
15वें दिन भूल भुलैया 3 ने टोटल किया इतना बिजनेस
एक तरफ जहां अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म की लगातार कमाई घट रही है, वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 3 का कलेक्शन दूसरे हफ्ते भी टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा है। मूवी वीकेंड पर तो उठ ही रही है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री-2' की तरह ही किसी और को सिंहासन के इर्द-गिर्द भी आने नहीं दे रही है।
14वें दिन तकरीबन 4.15 करोड़ का बिजनेस करने वाली भूल भुलैया 3 ने अपने तीसरे हफ्ते में एंट्री लेते ही अपना दम दिखा दिया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे फ्राइडे पर सिंगल डे में इस मूवी ने तकरीबन 4 करोड़ का बिजनेस किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई 238 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।
photo credit: Instagram
क्या है भूल भुलैया 3 की कहानी?
अनीस बज्मी ने सेकंड पार्ट की तरह ही इस बार भी ऑडियंस अपनी सीट से उठकर न जा पाए, इस बात का पूरा बंदोबस्त किया था। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर बेस्ड है। पंडित कार्तिक को बताते हैं कि वह पिछले जन्म में भूल भुलैया महल के राजकुमार थे और उनका जन्म मंजुलिका को मारने के लिए हुआ है।
भूल भुलैया 3 कलेक्शन
वर्ल्डवाइड | 337.25 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट | 238 करोड़ |
ओवरसीज | 78 करोड़ रुपए |
सिंगल डे | 4 करोड़ रुपए |
हालांकि, कहानी के अंत में ये बात खुलती है कि पुनर्जन्म कार्तिक आर्यन के कैरेक्टर का नहीं, बल्कि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के किरदारों का होता है। वह दोनों पिछले जन्म में अंजुलिका और मंजुलिका होती हैं। कार्तिक आर्यन ने मूवी में डबल किरदार निभाया है।
photo credit: Instagram
जिनमें से एक को उनके पिता राज-पाट और समाज की खातिर जिंदा जला देते हैं और बाद में वह राजकुमार भूत बन जाता है और अपनी बहनों अंजुलिका (Madhuri Dixit) और मंजुलिका (Vidya Balan) से बदला लेता है। फिल्म की कहानी शुरुआत में आपको थोड़ी बोर जरूर करेगी, लेकिन क्लाइमैक्स देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।