Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhaiyya Ji VS Furiosa: बदले की आग में जल रहे 'भैया जी' और 'फ्यूरिओसा', इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल

    Updated: Mon, 20 May 2024 08:57 PM (IST)

    मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Ji) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मनोज ने जितना एक्शन किया है उतना पिछली 99 फिल्मों में नहीं किया। मनोज फिल्म के निर्माता भी हैं। पत्नी शबाना रजा के साथ मिलकर निर्माण किया है। उनकी 100वीं फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है जिन्होंने मनोज को बंदा बनाया था।

    Hero Image
    भैया जी और फ्यूरिओसा आमने-सामने होंगी। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म भैया जी इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। डाकू मान सिंह, भीखू म्हात्रे से लेकर द फैमिली मैन के श्रीकांत तिवारी तक, मनोज ने अलग-अलग भूमिकाओं का इंद्रधनुष बनाया है, मगर भैया जैसा किरदार पहली बार निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन करने वाले पचास पार हीरोज की जमात में शामिल होने के लिए बेताब मनोज ने भैया जी में जमकर बवाल काटा है। ट्रेलर देखकर इसका अंदाजा लग रहा है कि भैया जी क्या कहर ढहाने वाले हैं। सामने दुश्मन भी दमदार और शानदार जो है।

    कोहरा वेब सीरीज से हिंदी पट्टी के दर्शकों को मुरीद बनाने वाले सुविंदर विक्की खलनायक हैं। डायलॉगबाजी के साथ जमकर हवाबाजी फिल्म में नजर आ रही है। मनोज ने फिल्म को दर्शकों के बीच पहुंचाने के लिए खूब मेहनत की है।

    यह उनका होम प्रोडक्शन भी है। पत्नी शबाना रजा के साथ मिलकर मनोज ने इसका निर्माण भी किया है। अपूर्व सिंह कार्की निर्देशक हैं, जो मनोज के साथ एक ही बंदा काफी है बना चुके हैं। अब उन्हें देसी सुपरस्टार की तरह पेश कर रहे हैं। भैया जी 24 मई को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: कार्दशियन बहनें दिखाएंगी अपनी जिंदगी का असली नजारा, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज

    हॉलीवुड फिल्म फ्यूरिओसा से टक्कर

    भैया जी को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देने फ्यूरिओसा आ रहा है। मजे की बात यह है कि हॉलीवुड की फ्यूरिओसा- अ मैड मैक्स सागा भी भैया जी की तरह ही रिवेंज ड्रामा है, जिसमें खूब एक्शन देखने को मिलेगा। यह मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है, जिसमें पिछली कहानी दिखाई जाएगी, क्योंकि यह 2015 में आई मैड मैक्स फ्यूरी रोड का प्रीक्वल है।

    मैड मैक्स में फ्यूरिओसा का किरदार चार्लीज थेरॉन ने निभाया था, जबकि फ्यूरिओसा में आन्या टेलर जॉय ने यह रोल निभाया है। क्रिस हेम्सवर्थ विलेन के किरदार में हैं। इस फिल्म को कान्स में अच्छे रिव्यूज के साथ स्टार कास्ट को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फ्यूरिओसा 23 मई को अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Veer Savarkar OTT- सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर, कब और कहां देखें?

    हिंदी में रिलीज होगी अरमनई 4

    तेलुगु फिल्म अरमनई 4 इस शुक्रवार हिंदी में रिलीज होगी। इसका तेलुगु वर्जन रिलीज हो चुका है। उसकी कामयाबी के बाद अब इसका हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में उतार जा रहा है। इस हॉरर कॉमेडी में तमन्ना भाटिया लीड रोल निभाती हैं। 

    द हाइस्ट नाम की भी एक फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में आएगी। इस क्राइम फिल्म में सिद्धांत कपूर, सुमन राव, तसनीम खान प्रमुख किरदारों में हैं। आदित्य अवांधे ने निर्देशन किया है।