Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veer Savarkar OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर, कब और कहां देखें?

    Updated: Mon, 20 May 2024 12:55 PM (IST)

    रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म Swatantrya Veer Savarkar अब OTT पर आ रही है। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ रणदीप ने बतौर निर्देशक भी अपनी पारी शुरू की है। फिल्म में अंकिता लोखंडे भी एक अहम भूमिका में हैं। वीर सावरकर 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और लगभग दो महीनों बाद ओटीटी पर आ रही है।

    Hero Image
    स्वातंत्र्य वीर सावरकर ओटीटी पर आ रही है। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। सावरकर की इस बायोपिक में रणदीप ने टाइटल किरदार निभाया है। खास बात यह है कि रणदीप ने इस फिल्म के साथ निर्देशन में कदम रखा है और सह-निर्माण भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप की फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वैसा कमाल नहीं दिखा सकी। अब ओटीटी पर रिलीज के साथ एक बड़े दर्शक वर्ग तक फिल्म पहुंच सकेगी। 

    कब और कहां देखें वीर सावरकर?

    स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swantantrya Veer Savarkar OTT Release) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को स्ट्रीम की जाएगी। जी5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में लिखा- अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिसकी बुनियाद। पोस्ट में वीर सावरकर को भारत का सबसे खतरनाक क्रांतिकारी बताते हुए लिखा गया है कि फिल्म सावरकर की 141 जयंती पर स्ट्रीम की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: OTT Movies- सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर पहुंचीं ये 9 फिल्में, वीकेंड में बना लें देखने का प्रोग्राम

    स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। वीर सावरकर ने थिएटर्स में करीब 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। 

    वीर सावरकर के जीवन की घटनाएं

    फिल्म में सावरकर के बचपन से लेकर काला पानी की सजा तक की घटनाओं को कवर किया गया है। यमुनाबाई सावरकर का किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया है। उनके बड़े भाई गणेश दामोदर सावरकर के किरदार में अमित सियाल नजर आये थे।

    इनके अलावा कई जाने-माने कलाकारों ने इस फिल्म में विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के किरदार निभाये हैं। राजेश खेड़ा ने महात्मा गांधी, ब्रजेश झा ने सुभाष चंद्र बोस, संतोष ओझा ने बाल गंगाधर तिलक, संजय शर्मा ने जवाहर लाल नेहरू, मृणाल दत्त ने मदन लाल धींगड़ा, चिराग पांड्या ने नाथूराम गोडसे और आमिर मलिक ने सरदार भगत सिंह की भूमिकाएं निभाई हैं। 

    क्यों देखें वीर सावरकर?

    स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने फिजिकल एपीयरेंस के साथ भी काफी प्रयोग किये। वजन को कई किलो घटाया था, ताकि अंडमान में जेल के दृश्यों को वास्तविकता के करीब लाया जा सके। फिल्म में दिखाये गये कुछ ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर जरूर सवाल खड़े किये गये, मगर रणदीप के अभिनय की सभी ने एक सुर में तारीफ की थी। 

    यह भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar Review- कुछ जवाब देती, कुछ सवाल उठाती वीरता की कहानी, किरदार में उतर गये रणदीप हुड्डा