Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhaiyya Ji Box Office Day 3: 'भैया जी' की चली दबंगई या उल्टा पड़ा दांव? फर्स्ट वीकेंड के रिजल्ट ने बता दिया सब

    Updated: Sun, 26 May 2024 09:17 PM (IST)

    Manoj Bajpayee की एक्शन थ्रिलर मूवी भैया जी (Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3) ने रिलीज के बाद पहला वीकेंड पार कर लिया है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का मुकाबला श्रीकांत (Srikant) से था जो पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी। तीन दिन में मनोज बाजपेयी की भैया जी ने कितना कमा लिया है। जानिए यहां।

    Hero Image
    मनोज बाजपेयी की भैया जी का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं। पिछले तीन दशक से अभिनेता का राज है। भले ही उनकी ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर न चली हों, लेकिन मजाल है कोई उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठा सके। वह हर किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाने के लिए जाने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' रिलीज हुई थी, जिसे प्रशंसा तो खूब मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी फ्लॉप साबित हुई थी। इस साल अभिनेता एक्शन थ्रिलर 'भैया जी' (Bhaiyya Ji) लेकर आये हैं। फिल्म में एक बार फिर अभिनेता अपने दबंग किरदार में छा गये। 

    24 मई को 'भैया जी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं की थी। मगर उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाएगी। शनिवार के रिजल्ट के बाद अब रविवार के शुरुआती आंकड़े भी आ गये हैं। 

    भैया जी का बॉक्स ऑफिस पर हाल

    शुक्रवार को 'भैया जी' का भौकाल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.44 करोड़ के साथ शुरू हुआ था। शनिवार को उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और हुआ भी ऐसा ही। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। मनोज बाजपेयी स्टारर मूवी ने दूसरे दिन 2.01 करोड़ का कारोबार किया है। रविवार को अभी तक की कमाई ठीक-ठाक है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अभी तक 'भैया जी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.33 करोड़ का बिजनेस किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

    मगर यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। सही नंबर इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है। इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिन में 4.77 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    श्रीकांत की तुलना में फीके पड़े भैया जी

    'श्रीकांत' (Srikant) के मुकाबले 'भैया जी' का पहला वीकेंड सुस्त रहा। राजकुमार राव ने पहले वीकेंड में करीब 12 करोड़ का कारोबार किया था। 17 दिन बाद भी फिल्म का जलवा दिख रहा है। अभी तक मूवी ने 36 करोड़ का बिजनेस किया है।

    यह भी पढ़ें- ये है Manoj Bajpayee का पहला TV सीरियल, कुछ मिनट के म्यूट रोल में 'भैया जी' ने खड़े कर दिये थे रोंगटे

    भैया जी की कास्ट और कहानी

    अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित 'भैया जी' एक बदले की कहानी है। भाई के कत्ल के बाद भैया जी (मनोज बाजपेयी) हत्यारों से बदला लेने के लिए अपने पुराने रूप में आ जाता है, जब वह दबंग हुआ करता था। फिल्म में जोया हुसैन, सुविंदर विक्की, जतिन गोस्‍वामी, विपिन शर्मा, रमा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhaiyya Ji Review: संवादों में सिमटकर रह गया 'भैया जी' का भौकाल, इस बार एक बंदा नहीं रहा काफी