Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Bajpayee को एक दिन में मिले 3 रिजेक्शन, दो बार सेट से हुए आउट, बोले- 'देखा मेरा रोल कोई...'

    भैया जी (Bhaiyya Ji) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। कई बार फिल्मों से रिजेक्ट हो गये। एक हालिया इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया है कि एक बार उन्हें दिन में तीन बार रिजेक्शन मिला था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 12 May 2024 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज बाजपेयी ने एक साथ तीन प्रोजेक्ट्स से एक दिन में हुए रिजेक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक छोटे से गांव से मुंबई आकर एक्टर बनने का सपना तो कई लोग देखते हैं, लेकिन कम लोग ही इसे पूरा कर पाते हैं। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के लिए भी बिहार के एक छोटे गांव से आकर एक्टर बनने का ख्वाब पूरा करना आसान नहीं था। शुरू में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। बहुत फिल्मों से रिजेक्ट भी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1994 में 'द्रोह काल' से डेब्यू करने वाले मनोज बाजपेयी को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' (1998) से मिली। इसके बाद वह इंडस्ट्री में छा गये। बड़े पर्दे के अलावा मनोज ओटीटी पर भी राज कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने संघर्ष के दिनों को याद किया है।

    मुंबई आकर परेशान हो गये थे मनोज बाजपेयी

    शुरुआती दिनों को याद कर मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, "दिल्ली अलग था, क्योंकि मैं हर दिन काम करता था और बहुत व्यस्त रहता था, लेकिन यहां (मुंबई) मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं बहुत परेशान हो गया था। मैं पूरी तरह निराश हो गया था। मेरे पैसे भी खत्म हो गये थे और कमाई भी नहीं हो रही थी। मैं यहां थिएटर भी नहीं कर रहा था। फिर मैंने कुछ एक्सरसाइज करनी शुरू की और उसे रूटीन बना लिया।"

    Manoj Bajpayee

    शूट के पहले दिन हुए आउट

    मनोज बाजपेयी ने उस बुरे फेज के बारे में भी बात की, जब उन्हें एक दिन में तीन-तीन शोज से रिजेक्ट कर दिया गया था। अभिनेता ने कहा, "एक बार मुझे एक सीरियल में काम मिला था। शूट का पहला दिन था। जब मैंने अपना पहला शॉट दिया, तब मैंने देखा कि टीम आपस में बातचीत कर रही है। उस वक्त सिर्फ मैं और कैमरा था। 15 मिनट बाद चीफ एडी ने आकर मुझे कपड़े बदलने के लिए कहा और यह भी कहा कि वह मुझे बाद में बुलाएंगे।"

    Manoj Bajpayee movie

    मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या मेरी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं थी और उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आया। मैंने अपना कॉस्ट्यूम बदला। उनका शूट पोस्टपोन हो गया, क्योंकि मैं उनका मेन लीड एक्टर था और मुझे हटा दिया गया था।"

    यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee की बेटी अवा को नहीं आती थी हिंदी, एक्टर बोले- 'धीरे-धीरे उसकी...'

    सेट से मिला रिजेक्शन

    'भैया जी' एक्टर ने कहा, "सबसे अनकन्फर्टेबल सिचुएशन तब होती थी, जब आप जा रहे हों और जब मुड़कर जा रहे हों तो वे सब आपको देख रहे हों। यह मेरे लिए इतना बड़ा रिजेक्शन था कि मैं जल्द से जल्द उनकी नजरों से दूर होना चाहता था। इसके बाद मुझे एक कॉर्पोरेट फिल्म मिली तो मैं उस सेट पर गया और देखा कि मेरा रोल कोई और कर रहा है। मैंने अपने दोस्त विक्टर आचार्य को फोन किया और इस बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि यह मेरे रिजेक्शन का दिन था।"

    Manoj Bajpayee photos

    फोन पर मिला रिजेक्शन

    मनोज बाजपेयी का तीसरा रिजेक्शन भी उसी दिन मिला। अभिनेता ने उस पल को याद करते हुए कहा, "मैं घर के करीब पहुंच गया और एक पीसीओ के बाहर खड़ा था। मुझे दूसरे शो में सेकेंड लीड रोल मिल गया था, इसलिए मैंने उस डायरेक्टर को फोन किया और उसने फोन अपने असिस्टेंट को दे दिया। वहां भी मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। एक ही दिन में मुझे तीन प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया। रिजेक्शन मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई। इसने मुझे मजबूत बना दिया।"

    यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee: 'हमारा मजाक मत उड़ाइए', यूपी वालों और बिहारियों के लिए बोले मनोज बाजपेयी