Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Bajpayee: 'हमारा मजाक मत उड़ाइए', यूपी वालों और बिहारियों के लिए बोले मनोज बाजपेयी

    Updated: Fri, 10 May 2024 06:00 AM (IST)

    मनोज ने सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ ना कुछ विवाद तो होना ही चाहिए है ना? आगे बोले जहां तक मुझे पता है बड़े शहरों में बिहार यूपी या मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़े मजाकिया अंदाज में भैयाजी कहते हैं। इसका मतलब यह है कि मजाक मत उड़ाओ इज्जत दो। आदर दो।

    Hero Image
    यूपी वालों और बिहारियों के लिए बोले मनोज बाजपेयी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई जैसे देश के कुछ राज्यों में बिहार और उत्तर प्रदेश में रहने उत्तर भारतीयों को भैया कहकर संबोधित किया जाता है। कई बड़े शहरों में इसका मजाक भी उड़ाया जाता है। गुरुवार को तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें सम्मान दीजिए, मजाक मत उड़ाइए। उन्होंने यह बातें मुंबई में अपनी आगामी फिल्म भैयाजी के ट्रेलर लांच के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजाक मत उड़ाओ, इज्जत दो

    मनोज स्वयं बिहार के बेलवा से आते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म की टैगलाइन ‘भैया नहीं, भैया जी कहो’ का कुछ अलग संदेश भी है। इस पर मनोज ने सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ ना कुछ विवाद तो होना ही चाहिए, है ना? (हंसते हैं) जहां तक मुझे पता है बड़े शहरों में बिहार, यूपी या मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़े मजाकिया अंदाज में भैयाजी कहते हैं।

    आगे बोले कि यह भैयाजी है तो हमें लगा कि यह अच्छी लाइन है। इसका मतलब यह है कि मजाक मत उड़ाओ, इज्जत दो। आदर दो। आप लोगों का आशीर्वाद रहा फिल्म चलेगी तो शायद भैयाजी कहलवाना हर कोई पसंद करेगा।

    मनोज की फिल्म भैयाजी 24 मई को सिनेमाघरों में

    आगे उन्होंने कहा कि शबाना (पत्नी ) के पिता एक अच्छी बात कहते थे कि जब भी कोई आपसे आपकी पृष्ठभूमि या जाति के बारे में कुछ नकारात्मक कहता है, तो उस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे दूसरे की मनास्थिति पता चलती है। उस पर आप सिर्फ हंसिए कि कितना बेवकूफ आदमी है। आखिर में तो हम सब भारतीय ही हैं। मनोज की फिल्म भैयाजी 24 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।