Bastar The Naxal Story Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला अदा की 'बस्तर' का जादू, लाखों में सिमटी कमाई
सोमवार को अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर- द नक्सल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस बेहद निराशाजनक रहा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने के लिए तरस रही है। मूवी को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक फिल्म सिर्फ लाखों में ही कमाई कर रही है। अब बस्तर के चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bastar: The Naxal Story Collection Day 4: अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो रहा है। जब से मूवी रिलीज हुई है तब से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है।
इसकी एक वजह पहले से बॉक्स पर काबिज 'शैतान' और 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के साथ रिलीज हुई योद्धा भी है। ये फिल्में 'बस्तर' की जड़े काटने में लगी हुई हैं। मेकर्स को उम्मीदें थी कि मूवी 'द केरल स्टोरी' जैसा कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं लग रहा। अब इसके चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो बेहद ही निराशाजनक है।
लाखों में सिमटी अदा शर्मा की फिल्म
15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही कम कमाई करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। इसके बाद उम्मीदें थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी, वो भी नहीं हुआ। दूसरे दिन फिल्म की कमाई तो बढ़ी, लेकिन मूवी ने सिर्फ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद रविवार को मूवी ने सिर्फ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' ने सोमवार को सिर्फ 24 लाख रुपये की कमाई की है। ऐसे में मूवी का कुल कलेक्शन 2.24 करोड़ हो गया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसमें फेरबदल हो सकता है।
नहीं मिला ऑफर का फायदा
योद्धा के मेकर्स की तरह बस्तर- द नक्सल स्टोरी के मेकर्स ने भी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तुरुप का पत्ता चला था। मेकर्स ने दो दिन के लिए दर्शकों को बाय वन टिकट गेट वन फ्री टिकट का ऑफर दिया था, लेकिन इसकी कमाई देख कर लग रहा है कि मेकर्स को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।