Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMCM Box Office Collection Day 12: नॉन-वीकेंड पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का निकला दम, नसीब हुए बस इतने पैसे

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) की कहानी दो ऐसे सैनिकों की है जो मिलकर देश को दुश्मन से बचाने के लिए जी जान लगा देते हैं। ईद पर रिलीज हुई फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा-खासा कारोबार किया था। 11 दिन तक फिल्म की कमाई सही रही लेकिन वीकडेज में बिजनेस फिर से लुढ़क गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:56 PM (IST)
    Hero Image
    बड़े मियां छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 12 Collection: बॉक्स ऑफिस के मैदान में हर हफ्ते कई बड़ी फिल्में गोता लगाती हैं, लेकिन चंद फिल्मों का भला हो पाता है। पिछले महीने सिनेमाघर शैतान और क्रू के ऑडियंस से भरी हुई थीं। इन फिल्मों जैसे ही राज खत्म हुआ, तो अजय देवगन की दूसरी फिल्म मैदान (Maidaan) और अक्षय कुमार स्टारर बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) की एंट्री हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद पर रिलीज हुईं दोनों फिल्मों का तगड़ा क्लैश हुआ और बाजी बड़े मियां छोटे मियां ने मार ली थी। फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से खाता खोला था। फिल्म की कमाई में हर दिन उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन 12वें दिन का कारोबार सबसे कम रहा। 

    सोमवार को BMCM का निकला दम

    बड़े मियां छोटे मियां ने 11 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। बीते रविवार को कमाई 2.5 करोड़ रही थी। शनिवार को बिजनेस 1.75 करोड़ तक हो गया था, लेकिन नॉन-वीकेंड में फिल्म का बिजनेस फिर से लुढ़क गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और टाइगर की फिल्म ने 1 करोड़ रुपये कमाया है। यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 56.55 करोड़ हो गया है।

    यहां देखिए बड़े मियां छोटे मियां का 12 दिन का बॉक्स ऑफिस ग्राफ...

    पहला दिन 15.65 करोड़
    दूसरा दिन 7.6 करोड़
    तीसरा दिन 8.5 करोड़
    चौथा दिन 9.05 करोड़
    पांचवां दिन 2.5 करोड़
    छठा दिन 2.4 करोड़
    सातवां दिन 2.55 करोड़
    आठवां दिन 1.65 करोड़
    नौवां दिन 1.4 करोड़
    दसवां दिन  1.75 करोड़
    ग्यारहवां दिन 2.5 करोड़
    बारहवां दिन

    1 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन 56.55 करोड़

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: बॉलीवुड में 'फ्लॉप' होने के बाद टॉलीवुड चले खिलाड़ी कुमार, पहली तेलुगु फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

    क्या है बड़े मियां छोटे मियां की कहानी

    बड़े मियां छोटे मियां में दिखाया गया है कि एक शख्स देश को बर्बाद करने के लिए एक हथियार चुरा लेता है, जिसे दुश्मन से छुड़ाने के लिए अक्षय कुमार (बड़े मियां) और टाइगर श्रॉफ (छोटे मियां) को बुलाया जाता है। दोनों सैनिक होने के साथ-साथ जिगरी दोस्त हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन की भूमिका निभाई है। इसके अलावा मूवी में मानुषी छिल्लर और अलाया फर्नीचरवाला भी हैं।

    यह भी पढ़ें- वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार करने वाली 2024 की दूसरी सबसे तेज फिल्म 'BMCM', 4 दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन