Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baby John Day 12 Collection: संडे को भी ‘बेबी जॉन’ देखने नहीं गए लोग! 12वें दिन पाई-पाई के लिए तरस गई फिल्म

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 08:13 PM (IST)

    वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है। ओपनिंग डे के बाद मूवी की कमाई लगातार कम होती जा रही है। बीच में एक या दो बार एटली की मूवी ने यूटर्न लिया लेकिन अब एक बार फिर इसका खराब प्रदर्शन जारी है। आइए जानते हैं कि 12वें दिन बेबी जॉन (Baby Jon Day 12 Collection) ने कितना कलेक्शन किया।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा बेबी जॉन का जादू (Photo Credit- Instagram)

    एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बेबी जॉन साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर कलेक्शन सही रहा, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए एटली की पिक्चर संघर्ष करती नजर आ रही है। वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे स्टार्स लीड रोल की भूमिका में नजर आए हैं, लेकिन तमाम बड़े कारणों के बाद यह मूवी दर्शकों को थिएटर्स में खिंचकर लाने में कामियाब नहीं रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकडे के अलावा वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। 11वें दिन यानी शनिवार को बेबी जॉन ने महज 0.75 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर अब वरुण धवन की मूवी लाखों में सिमटी नजर आ रही है। रविवार को कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी, लेकिन अब 12वें दिन की कमाई का आंकड़ा (Baby John Day 12 Collection) भी सामने आ चुका है।

    दूसरे सप्ताह में नहीं चला बेबी जॉन का जादू

    रिलीज के पहले सप्ताह में फिल्म ने कुल 36.4 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की। वहीं, दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद मूवी के लिए 1 करोड़ रोज कमाना भी मुश्किल काम हो गया है। ऐसा हमारा नहीं, कलेक्शन के आंकड़ों का कहना है। दसवें दिन दूसरे शुक्रवार को मूवी ने 0.55 करोड़ का कलेक्शन किया।

    ये भी पढ़ें- Baby John Day 10 Collection: पुष्पाराज ये अच्छा नहीं किया! 'बेबी जॉन' का बैठ गया भट्टा, 10वें दिन हुई इतनी कमाई

     

    Photo Credit- Instagram

    12वें दिन इतने लाखों में सिमटकर रह गई कमाई

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बेबी जॉन की मूवी ने 12वें दिन खबर लिखे जाने तक 0.67 करोड़ का कलेक्शन किया है। सुबह तक थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिर भी रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को काफी ज्यादा मिलता नजर नहीं आ रहा है। वीकेंड के हिसाब से मूवी की कमाई के आंकड़े को कम माना जा रहा है। फिलहाल पूरे 12 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 38.37 करोड़ हो गई है। कमाई की धीमी रफ्तार को देखने के बाद कहना सही है कि मूवी के लिए 40 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी आसान नहीं होगा।

    Photo Credit- Instagram

    पुष्पा 2 से मिल रही है कड़ी टक्कर

    बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 30 दिनों से ज्यादा समय होने के बाद भी फिल्म के लिए लोगों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि बेबी जॉन फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 7: झुकेगा नहीं बेबी जॉन! Pushpa 2 की नाक के नीचे से नए साल पर उड़ा ले गया इतने करोड़