Baaghi 4 Collection Day 11: हे राम ये क्या हुआ! सोमवार को अचानक बदल गया बागी 4 का गणित, खाते में आए इतने करोड़
बागी 4 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक हुई थी। मूवी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स के साथ टकराई थी। थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो चुके है। रविवार तक शानदार कमाई करने वाली मूवी का सोमवार को तख्ता पलट हुआ। अपना बजट रिकवर करने से कितनी दूर है बागी 4 चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हीरोपंती से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ के लिए अगर कोई फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है, तो वह बागी की फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म के अब तक चार पार्ट्स आ चुके हैं, जिसमें रॉनी बनकर टाइगर ने धमाकेदार एक्शन किया है।
इसका चौथा पार्ट इस महीने ही 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुआ है, जिसमें इस बार उनके साथ खलनायक संजय दत्त, सोनम बाजवा और 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू नजर आईं। 12 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली इस फिल्म के खाते में 11वें दिन कितने करोड़ आए और अपना बजट निकालने से बागी 4 कितनी दूर है, चलिए जानते हैं।
सोमवार को बागी 4 ने कमाए इतने करोड़
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर बागी 4 की कहानी समीक्षकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। कई लोग तो मूवी को एनिमल (Animal Movie) और गजिनी का मिश्रण बता रहे थे। वीक कहानी के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाकर रखा। संडे को 2.15 करोड़ तक का बिजनेस करने वाली इस फिल्म का मंडे बॉक्स ऑफिस रिजल्ट आपको पूरी तरह से हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Collection Day 10: वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा 'टाइगर', कमाई देख मेकर्स भी हुए हैरान
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने मंडे को सिंगल डे में 11वें दिन सिर्फ 74 लाख तक की ही कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 50.39 करोड़ तक नेट हुआ है।
वर्ल्डवाइड | 69.5 करोड़ |
इंडिया नेट | 50.39 करोड़ |
इंडिया ग्रॉस | 59.25 करोड़ |
ओवरसीज | 10.25 करोड़ |
सिंगल डे | 74 लाख |
कितने करोड़ के बजट में बनी है फिल्म बागी?
11 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी बागी 4 का बजट तकरीबन 80 करोड़ के आसपास है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी अपना 69.7% तक रिकवर कर चुकी है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने 69.5 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।
ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म की अब तक 10.25 करोड़ तक की कमाई हुई है। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को अगर 2025 की हिट लिस्ट में शामिल होना है, तो इसे 12 करोड़ रुपए अभी भी कमाने पड़ेंगे, जोकि थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि अक्षय कुमार-अरशद वारसी के साथ 19 सितंबर को Jolly LLB 3 लेकर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।