Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baaghi 4 Advance Collection: टाइगर श्रॉफ से धुलेगा फ्लॉप का दाग, बागी 4 ने एडवांस में ही कर ली इतनी धांसू कमाई

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    Baaghi 4 Advance Collection टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर मूवी बागी 4 का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तभी से फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। कल मूवी रिलीज होने वाली है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने धांसू कलेक्शन कर लिया है।

    Hero Image
    बागी 4 ने रिलीज से पहले ही किया धांसू कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लगातार तीन फ्लॉप मूवीज देने के बाद टाइगर श्रॉफ अपनी हिट फ्रेंचाइजी बागी के चौथे किश्त के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। तीसरी किश्त के पांच साल बाद बागी 4 (Baaghi 4) आ रही है और इस बार एक्शन में कोई कमी नहीं होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए हर्षा के निर्देशन में बनी फिल्म बागी 4 का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। इस 3 मिनट के ट्रेलर ने प्लॉट की हल्की सी झलक और खतरनाक एक्शन दिखाकर दर्शकों का ध्यान खींच लिया था। यूं तो इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन बागी 4 का एडवांस कलेक्शन शानदार है।

    प्री-सेल्स में बागी 4 का धमाका

    साजिद नाडियाडवाला निर्मित बागी 4 कल यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का क्लैश विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) से होगा। मगर यह टाइगर की मूवी को पछाड़ नहीं पाएगी, जिसका सबूत एडवांस कलेक्शन रिपोर्ट से साफ है।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer Reaction: 'ढोलकपुर' में ब्लॉकबस्टर होगी बागी, Tiger Shroff की फिल्म पर दर्शकों का रिएक्शन

    बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

    सैकनिल्क के मुताबिक, बागी 4 ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले तक टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी ने अभी तक 2.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह नंबर बिना ब्लॉक सीट्स के हैं। ब्लॉक सीट्स के साथ बागी 4 का अभी तक का एडवांस कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के आसपास है।

    Photo Credit - Instagram

    आज शाम तक बागी 4 की एडवांस बुकिंग होगी जिससे प्री-सेल्स में कमाई ब्लॉक सीट्स के साथ 6 करोड़ पहुंच जाएगी। यानी की टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ये मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो शायद उन पर से फ्लॉप का दाग धुल जाए। पिछली तीन फिल्में बड़े मियां छोटे मियां, गणपत पार्ट 1 और हीरोपंती 2 बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

    द बंगाल फाइल्स का कलेक्शन

    विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स की भी प्री-सेल्स से ठीक-ठाक कमाई हुई है। इस फिल्म ने अभी तक 18.38 लाख रुपये के करीब कलेक्शन किया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म कितना कमाएगी।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Vs The Bengal Files: हिंदी फिल्मों के बीच हॉलीवुड की हॉरर मूवी ने मारी बाजी, एडवांस बुकिंग में कमाल