Move to Jagran APP

दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल 'Avatar 2', हिट होने के लिए करनी पड़ेगी इतनी कमाई, सोचना भी मुश्किल!

Avatar 2 Most Expensive Film In The World अवतार 2 पहली फिल्म के 13 साल बाद रिलीज हो रही है और फिल्म के लिए फैंस में काफी उत्साह है मगर निर्माताओं की फिक्र कम नहीं हो रही। अवतार 2 दिसम्बर में रिलीज होगी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 22 Nov 2022 08:50 PM (IST)Updated: Tue, 22 Nov 2022 08:57 PM (IST)
Avatar 2 Most Expensive Film In The World. Photo- Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। अवतार- द वे ऑफ वाटर की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 16 दिसम्बर को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, अवतार 2 को लेकर मेकर्स की चिंता भी बढ़ रही है। फिल्म का बजट इतना अधिक हो गया है कि इसे मुनाफा कमाने के लिए छप्परफाड़ कमाई करनी होगी। हालांकि, उम्मीद भी है कि अवतार 2 इस इम्तेहान को जरूर पास कर सकेगी। 

loksabha election banner

वेराइटी वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अवतार को नफा या नुकसान से बचने के लिए दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में हर हाल में शामिल होना होगा। फिल्म के बजट को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा तो फिलहाल जारी नहीं किया गया है, मगर रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि अवतार 2 का बजट 250 मिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। रिकवरी को लेकर जेम्स का अनुमान है कि अवतार 2 सबसे अधिक कमाई करने वाली इतिहास की तीसरी या चौथी फिल्म बनी, तब यह 'नो प्रोफिट नो लॉस' में होगी।

यह भी पढे़ं: Avatar 2 Advance Booking- रात 12 बजे दिखाया जाएगा 'अवतार 2' का पहला शो, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

ये हैं दुनिया की टॉप 5 फिल्में

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 2 बिलियन डॉलर (1 लाख 63 हजार करोड़ रुपये) पड़ाव के पार सिर्फ 5 फिल्में हैं- 2.9 बिलियन डॉलर के साथ कैमरून की अवतार इस वक्त दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इसके पीछे एवेंजर्स एंडगेम है, जिसने 2.7 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। जेम्स कैमरून की टाइटेनिक 2.1 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: स्टार वार्स- द फोर्स अवेकंस और एवेंजर्स इनफिनिटी वार हैं।

अवतार 2 की कामयाबी तय करेगी सीक्वल्स का भविष्य

कुछ दिनों पहले जेम्स कैमरून ने इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों को लेकर भी एक अहम बात कही थी। जेम्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अवतार 4 और अवतार 5 का भविष्य दूसरे भाग पर टिका है। अगर अवतार 2 फ्लॉप रहती है तो पूरी कहानी को वो तीन भागों में ही समेट देंगे, यानी अवतार 3 के बाद कोई फिल्म नहीं आएगी।

जेम्स ने कहा था कि जब अवतार आयी थी, तब से अब तक वक्त काफी बदल गया है। हालांकि, यह ऐसी फिल्म है, जो लोगों को बताएगी कि सिनेमा में जाना क्या होता है।

2009 में आयी अवतार ने अपनी कमाई से दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। उस वक्त की यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म की कहानी काल्पनिक ग्रह पैंडोरा में स्थापित है, जहां जीवन है। हवा, पानी सब कुछ है। पृथ्वी की एक कम्पनी वहां एक कीमती पत्थर लेने जाती हर वहां के स्थानीय निवासियों से जंग शुरू हो जाती है। अवतार मूल रूप से पर्यावरण और व्यावसायिकरण के बीच लड़ाई को भी प्रतीक के तौर पर दिखाती है। सितम्बर में फिल्म 13 साल बाद सीमित अवधि के लिए फिर रिलीज की गयी थी और शानदार बिजनेस किया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.