Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 2 Box Office Collection: पूरी दुनिया में 'अवतार 2' का तहलका, 14 दिनों में 8000 करोड़ का आंकड़ा पार

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 08:40 AM (IST)

    Avatar 2 Box Office Collection अवतार 2 को रिलीज हुए 14 दिन बीत चुके हैं। फिल्म हिंदी बेल्ट के साथ-साथ हर भाषा में अच्छी कमाई कर रही है। जेम्स कैमरून की फिल्म में दो हफ्तों में 100-100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    Hero Image
    Still Image from Avatar: The Way of Water

    नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2 Box Office Collection: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' दुनिया भर में डंका बजा रही है। इस फिल्म ने आते ही इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड फिल्मों की छुट्टी कर दी। कमाई के मामले में दो हफ्तों के अंदर यह फिल्म इतनी आगे निकल गई है कि यह हॉलीवुड की दूसरी बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। दूसरे गुरुवार को भी इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। वर्ल्ड वाइड 'अवतार 2' ने 1.04 बिलियन डॉलर्स का कलेक्शन कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अवतार' से ज्यादा पसंद की जा रही 'अवतार 2'

    'अवतार 2' में जेम्स कैमरून ने पिंडोरा जैसी काल्पनिक दुनिया को दिखाया है, जिसमें कुछ लोगों को संतुष्टि के साथ अपना जीवन जीने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। यह फिल्म 'अवतार' के 13 साल बाद रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया। मगर, जेम्स कैमरून की इस फिल्म ज्यादा को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिल रहा है।

    'अवतार 2' टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    290.65 करोड़ से 291.4 करोड़ नेट कलेक्शन और 324.78 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन। मूवी का नेट ट्रेड फिगर 154.5 से 154.75 करोड़ है। इस कलेक्शन में से 45 प्रतिशत हिंदी बेल्ट से है। 14वें दिन यानी कि दूसरे गुरुवार को फिल्म ने 9.50 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। 'टॉप गन मेवरिक' के बाद 'अवतार 2' 2022 की दूसरी हाईएस्ट फिल्म है। फिल्म का कुल कलेक्शन 300 करोड़ के आंकड़े के बहुत करीब है। न्यू ईयर 2023 से पहले 'अवतार 2' के इस आंकड़े को भी आसानी से पार करने की संभावना तेज है। 

    वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने एक बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। इसका मतलब है कि दुनियाभर में फिल्म ने 8000 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Cirkus Day 4 Collection: मंडे टेस्ट में बेकरतब रही कॉमेडी ऑफ एरर्स से भरी 'सर्कस', कमाए सिर्फ इतने करोड़

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: मनोरंजन का पैरलल मीडियम है ओटीटी प्लेटफॉर्म, जानें डिजिटल पर डायरेक्ट रिलीज फिल्मों का गणित