August Releases: 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, एक साथ रिलीज होंगी 6 फिल्में
सिनेमा प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना (August Movie Releases 2025) खास होने वाला है। 1 अगस्त को कई फिल्में एक साथ रिलीज होंगी। ऐसे में आपको थिएटर्स से बाहर निकलने का मौका नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं कि किन बड़ी फिल्मों का क्लैश बॉक्स ऑफिस (Box Office Clash) पर होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के लिए अगस्त का महीना स्पेशल होने वाला है। 1 तारीख को ही कई फिल्मों की सौगात एक साथ मिलने वाली है। बड़े पर्दे पर धमाकेदार शुरुआत के साथ महीना शुरू होगा। खासकर फिल्में देखने के शौकीनों को थिएटर्स से निकलने की फुर्स्त नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को किन-किन बड़ी फिल्मों का क्लैश होगा।
सन ऑफ सरदार 2
रेड 2 के बाद अजय देवगन अपनी एक और हिट फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। फिल्म में उनके अलावा, मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा की निर्देशित यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
Photo Credit- IMDb
धड़क 2
अजय देवगन को टक्कर देने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी भी आ रही है। 1 अगस्त को उनकी चर्चित फिल्म धड़क 2 रिलीज होगी। इन दिनों दोनों ही फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं। जातिवाद के मुद्दे पर आधारित यह लव स्टोरी वाली फिल्म लोगों को इंप्रेस कर सकती है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी शाजिया इकाबाल ने निभाई है।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma की फिल्म Chakda Xpress हो गई है डिब्बाबंद? इस एक्टर ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी 1 अगस्त को रिलीज होगी। अनंत जोशी स्टारर यह एक राजनीतिक बायोपिक है, जिसे लेकर काफी बज बना हुआ है। रविंद्र गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हर किसी को इंतजार है।
होली घोस्ट
हॉरर फिल्में देखने के शौकीनों के लिए भी 1 अगस्त का दिन खास रहेगा। इस दिन सिनेमाघरों में होली घोस्ट रिलीज होगी, जो एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है। इसकी कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब एक किडनैप लड़की इस बात का दावा करती है कि उसकी जान एक मृत पुलिस वाले ने बचाई है। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में अगस्त के पहले दिन ही दस्तक दे रही है।
ब्लैकमेल
साउथ सिनेमा लवर्स के लिए भी अगला महीना स्पेशल साबित होगा। दरअसल, तमिल थ्रिलर ब्लैकमेल 1 अगस्त को रिलीज होगी। इसकी कहानी एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक ब्लैकमेलर के जाल में फंसा हुआ है।
द बैड गाइज 2
अगस्त के पहले ही दिन द बैड गाइज 2 रिलीज होगी। यह एक एनिमेटेड सीक्वल फिल्म है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक खलनायक लोगों के बीच नायक बनकर जीने की कोशिश करता है। यह एनिमेटेड फिल्म बच्चों को ज्यादा पसंद आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।