Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Worldwide Collection: आमिर खान की मूवी के पीछे हाथ धोकर पड़ा 'एनिमल', दंगल के बाद अब इस फिल्म पर वार

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 01:05 PM (IST)

    Animal Worldwide Box Office Day 14 Collection रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर एक्शन फिल्म Animal Movie दुनियाभर में बहुत ही तेज रफ्तार से भाग रही है। इस फिल्म ने 12 दिनों के अंदर ही 700 करोड़ का आंकड़ा पार करके अन्य फिल्मों के अंदर खौफ पैदा कर दिया है। दंगल के बाद अब दुनियाभर में एनिमल आमिर की एक और बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।

    Hero Image
    एनिमल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन की इतनी कमाई / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Worldwide Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' का कहर बरस रहा है। बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर चीरते हुए ये फिल्म तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो 10 दिन बाद मूवी की रफ्तार धीमी हो गयी, लेकिन दुनियाभर में अब भी बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का जलवा बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्डवाइड सनी देओल की 'गदर 2' और सलमान खान की टाइगर 3 को पछाड़ने वाली 'एनिमल' आमिर खान की मूवी के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली 'एनिमल' इस वीकेंड तक आमिर खान की एक और बड़ी फिल्म का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

    वर्ल्डवाइड अब तक कितना पहुंचा है एनिमल का कलेक्शन

    रणबीर कपूर की मूवी भले ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गयी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' अभी हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। वर्किंग डेज पर भी संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर ये मूवी बेहद ही शानदार बिजनेस कर रही है। बुधवार को वर्ल्डवाइड 772.33 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने वाली इस मूवी ने गुरूवार को भी दुनियाभर में गदर मचाया है।

    यह भी पढ़ें: Animal Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का कहर, 800 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म

    एनिमल की टीम द्वारा शेयर की गयी जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर-बॉबी देओल की इस फिल्म ने 14 दिनों में टोटल वर्ल्डवाइड 784.45 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। इस फिल्म ने गुरूवार को लगभग 12.12 करोड़ के आसपास सिंगल डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है।

    दंगल के बाद अब आमिर खान की एक और मूवी पर 'एनिमल' करेगी वार

    रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' ने बहुत पहले ही आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी। इस फिल्म के बाद अब ये फिल्म जल्द ही आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ सकती है और ये इसी वीकेंड पर हो सकता है।

    फिलहाल इस हफ्ते 'एनिमल' को बॉक्स पर टक्कर देने के लिए कोई भी फिल्म नहीं है। आपको बता दें आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 905.7 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। एनिमल के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो Animal Movie ने ओवरसीज अब तक 214 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    यह भी पढ़ें: Animal Worldwide Collection: एनिमल की रफ्तार पर ब्रेक लगाना मुश्किल, फिल्म ने पार किया 750 करोड़ का आंकड़ा