Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सोचा सनी को खो दिया', Animal का ये सीन शूट करते वक्त इमोशन्स से भर गए थे बॉबी देओल, आने लगा थे ऐसे ख्याल

    Bobby Deol बॉबी देओल को साल 2023 ने जाते-जाते बहुत अच्छी सौगात दी है। एनिमल मूवी में उनके छोटे से रोल ने ऑडियंस के मन में बहुत बड़ा इम्पैक्ट डाला है। विलेन वाले एक्सप्रेशन्स के साथ ही उन्होंने इमोशनल एक्सप्रेशन भी दिए हैं जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ की गई। हालांकि ये सीन फिल्माना उनके लिए इतना आसान नहीं था।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 12 Dec 2023 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Bobby Deol and Sunny Deol

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'एनिमल' मूवी में गूंगे विलेन का रोल कर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने तहलका मचा दिया है। बिना एक शब्द बोले भी बॉबी सिर्फ अपने एक्सप्रेशन्स से बहुत कुछ बोल गए। मूवी सक्सेसफुल होने के साथ ही उनके करियर को भी बूस्ट मिला है। 'एनिमल' में तमाम किरदारों की तारीफ के बीच बॉबी देओल की भी तारीफ हो रही है। फिल्म से उनका एंट्री सीन काफी पसंद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा में आए बॉबी के एक्सप्रेशन्स

    'एनिमल' मूवी में बॉबी देओल के एंट्री सीन में कई लेयर्स हैं। एक पल में जश्न का माहौल होता है, तो दूसरे में भाई की मौत की खबर वाला सीन है, जिसमें बॉबी के इमोशनल एक्सप्रेशन्स ने दिल जीत लिया है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, बॉबी ने बताया कि इस सीन में दिए जाने वाले एक्सप्रेशन्स पहले से तय नहीं थे और सब कुछ ऑन द स्पॉट हुआ।

    सनी देओल को किया था इमैजिन

    बॉबी ने कहा कि 'अबरार' को जब उसके भाई की मौत का पता लगता है, तो उसके आंसू नहीं रुकते। इस सीन को फिल्माने के दौरान उन्होंने एक पल के लिए अपने भाई सनी देओल (Sunny Deol) को खोने की कल्पना कर ली थी। 

    उन्होंने कहा, ''जब मैं वो सीन कर रहा था, तो यह एक भाई के बारे में था, जिसने अपने भाई को खो दिया है। एक एक्टर के रूप में, हम उस भावना को लाने के लिए अपने जीवन में घटनाओं का इस्तेमाल करते हैं। मेरा भाई मेरी दुनिया है। जब मैं वह सीन कर रहा था, तो ऐसा लग रहा था जैसे मैंने सच में अपने भाई को खो दिया है और इसीलिए, जब मैंने इमोशनल एक्सप्रेशन दिए, तो ऐसा लगा जैसे वह रियल है।''

    संदीप रेड्डी ने की थी तारीफ

    बॉबी ने बताया कि उस सीन में अपने भाई को इमैजिन कर उन्होंने वो एक्प्रेशन्स दिए थे। सीन एक टेक में फाइनल हो गया था। इस सीन के ओके होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने उनसे कहा कि यह अवॉर्ड विनिंग शॉट है।

    यह भी पढ़ें: Tripti Dimri का पुराना वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, एक्टिंग देख बोले फैंस- 'बाकी एक्ट्रेस का करियर खा जाएगी'