Animal Box Office Collection 24: 'डंकी' और 'सालार' ने मिलकर निकाला एनिमल का दम, संडे को ठंडा रहा कलेक्शन
Animal Box Office Collection 24 एनिमल को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 24 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक मूवी का रिकॉर्ड ब्रेक किया। हालांकि अब डंकी और सालार की रिलीज के बाद एनिमल का भी बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता हुआ दिख रहा है क्योंकि 24वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस फिल्म महज थोड़ी ही कमाई कर पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Animal Box Office Collection 24: रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर एक सफल पारी खेली। 1 दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की थी।
फिल्म का 20 दिन तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन हुआ, लेकिन अब शाह रुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' के थिएटर्स में आने के बाद 'एनिमल' की हालत खस्ता नजर आ रही है। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की 24वें दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं।
रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर फेल रही 'एनिमल'
63 करोड़ से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने वाली 'एनिमल' का कलेक्शन अब इंडिया में लगातार गिरता जा रहा है। रिलीज के 23वें दिन एनिमल ने जहां शनिवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं रविवार का भी फिल्म बहुत ज्यादा फायदा नहीं उठा सकी।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को हिंदी भाषा में महज 2 करोड़ की कमाई की है। 'डंकी' और 'सालार' का क्रेज आखिरकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की फिल्म पर भारी पड़ता नजर आया। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 535.99 करोड़ की नेट कमाई की है।
एनिमल 24 डेज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई-
एनिमल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 535.99 करोड़ रुपए |
एनिमल हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 484.34 करोड़ रुपए |
एनिमल इंडियन बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन | 636.25 करोड़ रुपए |
एनिमल तेलुगु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 44.11 करोड़ रुपए |
एनिमल तमिल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 4.7 करोड़ रुपए |
एनिमल सिंगल डे कलेक्शन-रविवार | 2 करोड़ रुपए |
अब तक सभी भाषाओं में इतना पहुंचा है 'एनिमल' का कलेक्शन
ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर की ये दूसरी फिल्म है जिस पैन इंडिया रिलीज किया गया है। हिंदी के अलावा संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई। हिंदी भाषा में जहां फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोला, तो वहीं दूसरी तरफ तमिल में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।
हालांकि, एनिमल तेलुगु भाषा में खुद को संभालने में सफल हुई। हिंदी में जहां एनिमल ने अब तक लगभग 486.34 करोड़ की कमाई की, तो वहीं तेलुगु में फिल्म की 24 दिनों में कमाई 44.11 करोड़ तक पहुंची है। इसके अलावा तमिल में 'एनिमल' काफी ठंडी रही और मूवी महज 4.7 करोड़ ही कमा सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।