होली पर बॉक्स ऑफिस के किंग हैं Akshay Kumar, इस फिल्म के नाम दर्ज है सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड
आज देशभर में होली (Holi 2025) का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड भी रंगों के इस त्योहार का जश्न जमकर मना रहा है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होली में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले एकमात्र एक्टर हैं। उनकी इस फिल्म के नाम होली पर सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिवल और मूवी रिलीज के मामले में हिंदी सिनेमा के तमाम सितारों का नाता काफी पुराना और पॉपुलर है। जैसे ईद के मौके पर फैंस सलमान खान (Salman Khan) और दिवाली के अवसर पर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों का इंतजार रहता है। ठीक उसी तरह होली (Holi) के समय पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों का काफी बोलबाला रहता हैं।
हालांकि इस होली पर अक्की की कोई नई मूवी बेशक रिलीज नहीं हुई है। लेकिन होली पर उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। आइए जानते हैं कि अक्षय की कौन सी फिल्म है, जिसने होली पर सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड दर्ज है।
होली पर अव्वल है अक्की ये मूवी
बीते सालों से बेशक होली पर अक्षय कुमार की फिल्मों का जादू नहीं चल रहा है। लेकिन अतीत में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। यही कारण है कि होली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर हिट फिल्मों का रिकॉर्ड अक्षय के नाम पर है।
ये भी पढ़ें- ससुर से फिल्म मांगने पहुंच गया था ये बॉलीवुड सुपरस्टार, दामाद की सिफारिश पर भी नहीं बदला फैसला
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
दरअसल 2019 में 21 मार्च को होली के अवसर केसरी फिल्म को रिलीज किया गया था। सारागढ़ी के युद्ध की असली घटना पर आधारित ये मूवी फैंस और क्रिटिक्स को काफी पसंद आई थी। जिसके दम पर केसरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर इस मूवी ने 6 साल पहले 21 करोड़ का बिजनेस करके इतिहास रचा था और कमाई का ये आंकड़ा होली पर रिलीज के पहले दिन सबसे अधिक रहा।
फोटो क्रेडिट- IMDB
इसके अलावा केसरी का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 154.41 करोड़ रहा। जोकि होली या उसके आस-पास रिलीज होने वाली किसी भी मूवी द्वारा सबसे अधिक है। इस तरह से होली पर बॉक्स ऑफिस पर असली किंग के तौर पर अक्षय कुमार को जाना जाता है।
अक्षय कुमार की आने वाली मूवीज
साल में तीन-चार फिल्में देने वाले अक्षय कुमार इस साल स्काई फोर्स जैसी एक बड़ी फिल्म दे चुके हैं। इसके अलावा 2025 में उनकी दो और मूवीज रिलीज के लिए तैयार हैं। जिनमें हाउसफुल 5 (Housefull 5) और वेलकम टू जंगल में नजर आएंगे। इसके अलावा अगले साल वह हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में दिखेंगे, जिसको लेकर फैंस में अभी से काफी हाइप बना हुआ है। बता दें कि इस मूवी के साथ अक्की निर्देशक प्रियदर्शन के साथ वापसी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।