Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selfiee Day 2 Collection: अक्षय-इमरान की 'सेल्फी' की कमाई में उछाल, खिलाड़ी कुमार की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 08:08 AM (IST)

    Selfiee Day 2 Box Office Collection धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी सेल्फी को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं। फिल्म के सेकंड डे की कमाई में थोड़ा उछाल जरूर देखने को मिला लेकिन तब भी फिल्म थिएटर में अच्छी संख्या में दर्शकों को ला पाने में नाकामयाब दिखी।

    Hero Image
    Still Image of Akshay Kumar and Emraan Hashmi from Selfiee

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selfiee Box Office Day 2 Collection: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं। थियेटर्स में इस फिल्म के दस्तक देने से पहले काफी प्रमोशन किया गया। लेकिन पहले दिन के परिणाम उम्मीद से विपरीत निकले। अब जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेल्फी' का सेकेंड डे कलेक्शन

    सुपरस्टार और फैन के बीच की कहानी को दिखाती फिल्म को पहले दिन मुंह की खानी पड़ी। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन कुछ सुस्त रहा, जिस वजह से मेकअर्स को मुंह की खानी पड़ी। वहीं अब सेल्फी के दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने सेकंड डे कितनी कमाई कर ली।

    दूसरे दिन भी 'सेल्फी' का बंटाधार

    'सेल्फी' के दूसरे दिन का हाल भी पहले दिन जैसा ही रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इमरान हाशमी और अक्षय कुमार को मेन लीड में लेकर बनी इस फिल्म ने 25 फरवरी को तीन करोड़ कमाए। जबकि, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन सेल्फी फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा जरूर देखने को मिला है, लेकिन फिर भी मूवी को कुछ खास फायदा होते नहीं दिखा।

    साउथ फिल्म का रीमेक है 'सेल्फी'

    करण जौहर की इस फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार की भूमिका में हैं, जिसका परिवहम विभाग के अधिकारी से पंगा हो जाता है। अहं के टकराव पर बनी यह मूवी मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। पिछले कुछ समय में दक्षिण की फिल्मों के हिंदी रीमेक अधिकतर फ्लॉप हुए हैं। उसे देखते हुए अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरच भरूचा और डायना पेंटी स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग तक न के बराबर हुई।

    यह भी पढ़ें: Divya Agarwal: वरुण सूद के खानदानी गहने लौटाने के बाद दिखा दिव्या अग्रवाल का स्वैग,लेटेस्ट लुक पर मर मिटे फैंस

    यह भी पढ़ें: Pathaan Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस का शहजादा निकली 'पठान', बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म