Divya Agarwal: वरुण सूद के खानदानी गहने लौटाने के बाद दिखा दिव्या अग्रवाल का स्वैग,लेटेस्ट लुक पर मर मिटे फैंस
Divya Agarwal बिग बॉस ओटीटी सेंसेशन दिव्या अग्रवाल पिछले दिनों वरुण सूद के खानदानी गहने न लौटाने को लेकर चर्चा में आ गई थीं। अब एक्ट्रेस एक बार फिर लाइमलाइट में हैं लेकिन इस बार की वजह कुछ और है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद की बहन ने उन पर खानदानी गहने न लौटाने का आरोप लगाया था। इस आरोप से तिलमिलाई दिव्या अग्रवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर वरुण और उनकी बहन को करारा जवाब दिया था। यह चैप्टर भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन दिव्या अग्रवाल अब किसी और वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
वरुण सूद की बहन ने लगाया था इल्जाम
वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल, दोनों ही स्प्लिट्स विला के एक्स कंटेस्टेंट्स हैं। रियलिटी शो में ही इनकी एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ी थीं। वरुण और दिव्या जब तक कपल थे, तब तक फैंस के बीच इनकी काफी तस्वीरें आती थीं। लेकिन जब ब्रेकअप हुआ, तो दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया।
दिव्या ने बिजनेस मैन बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली। सब कुछ अच्छा चल ही रहा था कि वरुण सूद की बहन ने कुछ दिनों पहले दिव्या को लालची कह कर उनपर खानदानी गहने न लौटाने का इल्जाम लगा दिया।
दिव्या अग्रवाल ने शेयर की तस्वीरें
अब यह विवाद तो खत्म हो चुका है और दिव्या अग्रवाल पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के आउटफिट में अलग-अलग पोज में फोटोशूट कराया है। बिना किसी ज्वेलरी और न्यूड मेकअप में दिव्या बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस ने भी उनकी सादगी की तारीफ की है।
करण जौहर से हुई थी बहस
बता दें कि दिव्या जब, बिग बॉस ओटीटी में थीं, तब उनकी करण जौहर से काफी बहस होती थी। करण द्वारा उनके बारे में कही गई बातों को लेकर दिव्या ने काफी हंगामा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।