Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arbaaz Khan Show: जब वहीदा रहमान से मिलने के लिए हो गई थी पत्थरबाजी, राज कपूर को संभालना हो गया था मुश्किल

    Arbaaz Khan Show इन दिनों बॉलीवुड बबल पर अरबाज खान का शो टेलीकॉस्ट किया जाता है जिसमें अब तक पुराने जमाने के कई दिग्गज कलाकारों ने एंट्री ली है। इस शो का नाम द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 25 Feb 2023 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Waheeda Rehman and Raj Kapoor. Photo Credit: Movies N Memories

    नई दिल्ली, जेएनएन। Arbaaz Khan Show: बॉलीवुड में 70-80 के दशक में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें आज भी देखना लोग पसंद करते हैं। उस जमाने में अपने पसंदीदा कलाकार को सामने से देखने के लिए लोगों में अलग ही लेवल की दीवानगी होती थी। कई बार इस कारण सेट पर कुछ हादसे भी हो जाया करते थे। उस जमाने की बेहतरीन कलाकार रहीं वहीदा रहमान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। 'द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान' में उस जमाने की इस दिग्गज अभिनेत्री ने काफी सारी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार पब्लिक ने पत्थरबाजी कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीदा रहमान ने सुनाया यह किस्सा

    यह तब का किस्सा है जब वहीदा रहमान अपनी फिल्म की कास्ट के साथ ट्रैवल कर रही थीं। 'द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान' में एक्ट्रेस ने एक इंसिडेट शेयर करते हुए बताया कि वह किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रैवल कर रही थीं। उस दौरान उनके साथ राज कपूर और यूनिट के बाकी लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा- जिस दिन हम जा रहे थे ट्रेन से ही आना था उस टाइम। एक कम्पार्टमेंट में राज कपूर और उनके दोस्त थे। दूसरे कम्पार्टमेंट में मैं, मेरी बहन और हेयरड्रेसर थीं। गाड़ी शुरू हुई और रुक गई।

    जब राज कपूर ने किया इंकार

    एक्ट्रेस ने आगे कहा- पर्दा खोलकर हम झांक रहे थे तो बहुत सारी पब्लिक जमा हो गई थी। उसमें से किसी लड़के ने कहा कि वह राज साहब से मिलना चाहता है। राज कपूर ने फैंस से मुलाकात की। लेकिन इसके बाद बात बिगड़ गई। दरअसल, इसके बाद उन लोगों ने राज कपूर से कहा कि वह वहीदा रहमान से मिलना चाहते हैं। लेकिन राज कपूर ने इंकार कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    पत्थरबाजी के बाद बिगड़ गई थी बात

    दरअसल, राज कपूर ने तर्क दिया कि यह सेफ नहीं है। अगर खींच कर लेकर चले गए तो। वहीदा रहमान ने बताया कि राज कपूर के इतना कहते ही उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे थींच कर ले जाएंगे। जब मिलने नहीं दिया गया, तो उन लड़कों को इतना गुस्सा आया कि वहां पत्थरबाजी शुरू हो गई। बस इसी बात पर राज साहब आग बबूला हो गए। एक तो वह गोरे थे, फिर गुस्साने पर टमाटर की तरह लाल हो गए। हम डर गए कि कहीं उनका हार्ट न फेल हो जाए इसलिए तीनों लेडीज ने उन्हें थाम लिया और उनके गुस्से को काबू में किया।

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela Birthday: उर्वशी रौतेला ने बर्थ डे पर शेयर की ऐसी विश, लोगों ने नसीम शाह के नाम से ली चुटकी

    यह भी पढ़ें: Pathaan Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस का शहजादा निकली 'पठान', बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म