Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 Collection Day 7: दृश्यम 2' ने निकाला 'भूल भूलैया 2' का तेल, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 08:30 AM (IST)

    Drishyam 2 Box Office Collection Day 7 अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म ने बहुत ही कम दिनों में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को पछाड़ दिया है और ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    Drishyam 2 Box Office Collection Day 7

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Box Office Collection Day 7: अजय देवगन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म दृश्यम 2 को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। इन सात दिनों में फिल्म ने राजधानी की स्पीड से कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है। शानदार ओपनिंग लेने वाली यह फिल्म रिलीज के दिन से टिकट विंडो पर धमाकेदार कमाई कर रही है। पहले ही दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ की कमाई कर डाली। वीकेंड पर और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म ने सोमवार की परीक्षा भी अच्छे नंबरों से पास की। अब फिल्म का 14 दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दिनों में की धांसू कमाई

    सस्पेंस-थ्रिलर यह फिल्म ओपनिंग डे से लेकर 7 दिन तक दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में कामयाब रही है। दृश्यम 2 को लेकर लोगों की दीवानगी इस कदर देखने को मिली कि वीकेंड पर भी शो हाउसफुल रहा। लोगों को फिल्म की कहानी, स्टार्स की एक्टिंग, स्क्रीनप्ले, एक्शन बहुत पसंद आ रहा है।

    गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में आई दृश्यम का सीक्वल है। इसी नाम से 2021 में मलयालम फिल्म रिलीज की गई थी, जिसका रीमेक दृश्यम 2 नाम से बनाया गया है। दोनों ही जगह फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया जिसके बाद मेकर्स ने पॉजिटिव रिस्पांस को देखते हुए हिंदी बेल्ट में फिल्म का सीक्वल बना डाला। सातवें दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

    7वें दिन भी अच्छी कमाई

    ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ का बिजनेस करने वाली दृश्यम 2 ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 7वें दिन यानी गुरुवार 25 नवंबर को 8.50 करोड़ का बिजनेस किया। ओपनिंग डे के बाद से फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखें तो, शनिवार 19 नवंबर को यानी कि दूसरे दिन फिल्म ने और भी अच्छा कलेक्शन किया। सेकेंड डे फिल्म ने 21.59 करोड़ कमाए। इसके बाद शाम को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला, जिससे तीसरे दिन इसने 27.17 करोड़ कमा डाले। चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ कमाए और पांचवे दिन 10.48 करोड़ का कलेक्शन किया। छठे दिन दृश्यम 2 ने 9.55 करोड़ का शानदार कारोबार किया। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 104.55 करोड़ हो गया है।

    इस साल की भूल भुलैया 2 को दी टक्कर

    अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 ने टिकट विंडो पर अच्छा रिस्पांस दिया था। फिल्म का कुल कलेक्शन 180 करोड़ के पार गया था। वहीं, अगर इसके सात दिनों के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 92.05 करोड़ की कमाई की थी। 

    यह भी पढ़ें: Blurr OTT Release Date: सीधे ओटीटी पर आएगी तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर, जानें- कब और कहां देखें?

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 की अपार सफलता के बाद 'दृश्यम 3' के लिए हो जाइये तैयार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!

    comedy show banner
    comedy show banner