Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: 'दृश्यम 2' ने तोड़ दिया इन फिल्मों का रिकॉर्ड, शुरुआत में ही 50 करोड़ कमाई के करीब पहुंची फिल्म

    Drishyam 2 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था इसकी कहानी बताने विजय सलगांवकर बन अजय देवगन ने सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीता है। शानदार ओपनिंग के साथ क्लोज हुए फिल्म के आंकड़ों को देखते हुए फिल्म ट्रेड एक्सपर्स ने वीकेंड कलेक्शन पर बात रखी है।

    By Jagran NewsEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 19 Nov 2022 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    Ajay Devgan, Akshay Khanna, Tabu starrer Drishyam 2 Collection

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Likely to Cross 50 Crore on Weekend: पिछले कई समय से हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों का फ्लॉप या एवरेज प्रदर्शन रहा है। बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म का सूखा पड़ा हुआ था। जिसकी भरपाई अब 'दृश्यम 2' से पूरी हुई है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए। धमाकेदार ओपनिंग को देखते हुए लगता है कि 'दृश्यम 2' इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड में पार करेगी 50 करोड़ का आंकड़ा

    कुमार मंगत के बेटे अभिषेक पाठक द्वारा डायरेक्ट की गई यह मूवी सोशल मीडिया से लेकर थिएटर्स और क्रिटिक्स के बीच तक, हर ओर से तारीफ बटोर रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.38 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि किसी भी फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत है।

    पहले दिन का रिस्पांस देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने प्रेडिक्ट किया है कि यह फिल्म वीकेंड तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। उन्होंने कहा, '#Drishyam2 ने असफलताओं की श्रृंखला से गुजर रहे बॉलीवुड में फिर से जान भरी है। पहले दिन शानदार ओपनिंग की। यह फिल्म 2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। वीकेंड तक 50 करोड़ प्लस का कारोबार करेगी। पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया। #India biz'

    'दृश्यम 2' ने तोड़ा 'तान्हाजी' का रिकॉर्ड

    'दृश्यम 2' से अजय देवगन ने अपनी ही फिल्म 'तान्हाजी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तान्हाजी की कुल कमाई 15.10 करोड़ थी। जबकि, दृश्यम 2 ने सिर्फ पहले दिन 15.38 करोड़ कमा डाले हैं। दृश्यम 2 को 3,302 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

    नेशनल बेल्ट में तोड़ा 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड

    'दृश्यम 2' एक-एक कर इस साल अच्छा कलेक्शन करने वाली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। इस वर्ष गर्मियों में रिलीज की गई कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'भूल भुलैया 2' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि नेशनल चेन्स में 'दृश्यम 2' ने 'भूल भुलैया 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने बताया, '#Drishyam2- #PVR: 3.45 करोड़ #INOX: 2.75 करोड़ #Cinepolis: 1.40 करोड़ कमाए। टोटल कलेक्शन 7.60 करोड़ का हुआ। #BhoolBhulaiya2- #PVR: 3.27 करोड़ INOX: 2.61 करोड़ #Cinepolis: 1.35 करोड़ कमाए। टोटल कलेक्शन 7.23 करोड़ का हुआ।'

    'दृश्यम 2' की कहानी

    'दृश्यम 2' की कहानी वहां से शुरू होती है, जहां से 2015 में आई पहले पार्टी की स्टोरी खत्म हुई थी। यह कहानी एक साधारण परिवार की है, जो आईजी मीरा के बेटे के मर्डर के केस में फंस जाता है। विजय सलगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। 'दृश्यम' के सीक्वल को पहले पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Uunchai Box Office Day 8: 'दृश्यम 2' की आंधी में भी 'ऊंचाई' कर रही धुंआधार कमाई, देखें 8 दिनों का टोटल बिजनेस

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Box Office Collection Day 1: इस साल की दूसरी बड़ी ओपनर बनी 'दृश्यम 2', पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई