Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धमाल, कमाई के मामले में प्रभास की इस फिल्म को पछाड़ा

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 03:58 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image
    Adipurush In Top Highest Grossing Films, Adipurush news

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush In Top Highest Grossing Films: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अभी भी आदिपुरुष का जलवा बरकरार है। यह प्रभास की 13वीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। तेलुगु राज्यों में फिल्म अभी भी काफी अच्छा व्यापार कर रही है। इस फिल्म ने अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ₹128.50 करोड़ की कमाई की है  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये की कमाई की है?

    आदिपुरुष रामायण पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी यात्रा लगभग पूरी कर ली है। हालांकि, तेलुगु राज्यों में अभी भी इसकी कमाई बंपर हो रही है, जहां फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 304 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में यह एक या दो करोड़ रुपये की कमाई और करेगी। 

    आदिपुरुष हिंदी भाषी क्षेत्र में क्यों अच्छी कमाई नहीं कर पाई?

    आदिपुरुष की पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई हुई थी। इसके बाद, फिल्म को लेकर किए गए दुष्प्रचार के चलते हिंदी भाषी क्षेत्र में इसकी कमाई पर असर पड़ा। रामायण पर आधारित होने के चलते लोगों के बीच इसे लेकर क्रेज तो था लेकिन डायलॉग और सीन को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी लेकिन तेलुगु राज्यों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

    तेलुगु राज्यों में आदिपुरुष ने कितने करोड़ रुपये की कमाई की है?

    तेलुगु राज्यों में आदिपुरुष ने 19 दिनों में 128.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके चलते, यह इस क्षेत्र में 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। प्रभास की फिल्मों की बात करें तो बाहुबली के बाद अब यह दूसरे नंबर पर आ गई है। इसने साहो की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बॉक्स ऑफिस नंबरों की बात करें तो वह इस प्रकार है: 

    1 आरआरआर 393 करोड़ रु
    2 बाहुबली - द कॉन्क्लूजन 307 करोड़ रु
    3 अला वैकुंठपुरमलो 196 करोड़ रु
    4 बाहुबली - द बिगिनिंग 173 करोड़ रु
    5 वाल्टेयर विरैया 172 करोड़ रु
    6 सरिलरु नीकेवरु 161 करोड़ रु
    7 रंगस्थलम 157 करोड़ रु
    8 केजीएफ चैप्टर 2 156 करोड़ रु
    9 सैरा नरसिम्हा रेड्डी 152 करोड़ रु
    10 पुष्पा - द राइज 150 करोड़ रु
    11 सरकारु वारी पाटा 143 करोड़ रु
    12 महर्षि 130 करोड़ रु
    13 आदिपुरुष 128.50 करोड़ रु (19 दिन)
    14 साहो 125 करोड़ रु
    15 भीमा नायक 121 करोड़ रु

    आदिपुरुष का निर्देशन किसने किया था?

    अगले कुछ वर्षों में पुष्पा 2, सलार, प्रोजेक्ट के, देवारा और गेम चेंजर जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्में 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार करेंगी। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया था। वहीं, फिल्म में प्रभास सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे की भी अहम भूमिका थी।