Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection Day 1: विक्रांत भी नहीं बचा पाए फिल्म, शनाया की डेब्यू मूवी की हुई छीछालैदर
जाह्नवी कपूर की कजिन सिस्टर ने भी बॉलीवुड में कदम रख दिया है। शनाया ने फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से एक्टिंग में अपनी शुरुआत की जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आए। अब इस फिल्म के पहले दिन का रिजल्ट सामने आ गया है। रोमांटिक फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की नीचे देखें आंकड़े

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक और स्टार किड लॉन्च हो गया है। जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर और खुशी की कजिन सिस्टर शनाया कपूर ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्मी दुनिया में अपनी जर्नी शुरू कर ही दी। लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद उनकी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' आखिरकार आज थिएटर में रिलीज हो ही गई है।
रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' से टक्कर ली। हालांकि, एक अच्छे अभिनेता होने के बावजूद भी विक्रांत मैसी 'आंखों की गुस्ताखियां' को ओपनिंग डे में ही बॉक्स ऑफिस पर बचाने में असफल रहे। इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई की, चलिए देख लेते हैं फिल्म के अर्ली आंकड़े:
दर्शकों ने पहले दिन ही आंखों पर बांधी पट्टी
फिल्म में जहां आधे से अधिक टाइम में शनाया कपूर ने आंखों पर पट्टी बांधी हुई है, वहीं ऑडियंस भी उनके नक्शे कदम पर चली है। मूवी का पहले दिन ही भट्टा बैठ गया है। मालिक के साथ टक्कर लेना आंखों की गुस्ताखियां को बहुत ही ज्यादा भारी पड़ा है, क्योंकि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की ये फिल्म ओपनिंग डे पर राजकुमार राव की मूवी का आधा भी नहीं कमा पाई है।
यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustakhiyan Review: नेत्रहीन लड़के की प्रेम कहानी दिखाने में की गई ढेरों गुस्ताखियां, पढ़ें रिव्यू
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, आंखों की गुस्ताखियां ने पहले दिन रिलीज पर महज 23 लाख का बिजनेस किया है, जोकि बहुत ही कम है। इस फिल्म के मुकाबले मालिक ने डेढ़ गुना ज्यादा अच्छी ओपनिंग की है। खैर ये फिल्म के 8: 30 बजे तक के आंकड़े हैं सुबह तक इनमें बदलाव होने की पूरी उम्मीद है।
कैसी है शनाया कपूर की एक्टिंग?
50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का भट्टा बैठने का कारण शनाया कपूर नहीं हैं। सुहाना खान और खुशी कपूर के मुकाबले शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है। हालांकि, वह कहीं-कहीं इमोशनल सीन में चूक गई हैं पर उनके डेब्यू को बुरा नहीं कहा जा सकता।
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म के न चलने की एक वजह शनाया का और स्टार किड्स के मुकाबले बज कम होना, कमजोर स्क्रीनप्ले माना जा सकता है। पहले दिन खराब शुरुआत करने वाली मूवी अपने आप को वीकेंड पर संभाल लेती है, तो फिर इसके चलने और बजट निकालने की एक उम्मीद नजर आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।