Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12th Fail Box Office Day 23: टाइगर 3 के क्रेज के बीच भी 12th फेल ने छापे खूब नोट, संडे को अव्वल नंबर से पास

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:14 AM (IST)

    12th Fail Box Office Day 23 Collection विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12th फेल बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार बिजनेस कर रही है। सलमान खान की टाइगर 3 के क्रेज के बावजूद इस मूवी को सिनेमाघरों में लगातार ऑडियंस मिल रही है। 23वें दिन संडे को विक्रांत मैसी की फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला।

    Hero Image
    12th फेल ने टाइगर से नहीं मानी हार/ फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12th Fail Box Office Day 23 Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 23 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी लगातार अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। कम बजट की इस मूवी को सिनेमाघरों में भर-भरकर दर्शक मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को खूब छू रही है, यही वजह है कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के जबरदस्त क्रेज के बीच भी ये मूवी टिकी हुई है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी 12th फेल इंडिया में तो शानदार बिजनेस कर ही रही है, लेकिन इसके अलावा वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।

    23 दिनों में मूवी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा और संडे को सिंगल डे पर मूवी ने कितना बिजनेस किया, चलिए यहां पर देखते हैं पूरे आंकड़ें-

    23वें दिन 12th फेल की बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई

    सलमान खान-कटरीना कैफ की मूवी ने जहां आते ही कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस से सफा चट कर दिया, तो वहीं विक्रांत मैसी की एजुकेशन से जुड़ी इस फिल्म की कमाई को टाइगर 3 भी टस से मस नहीं कर पाई। हिंदी भाषा में फिल्म को मिल रही सफलता के बाद 12th फेल को तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Day 22: 'टाइगर 3' की दहाड़ के आगे धीमी हुई '12वीं फेल' की रफ्तार, लाखों में सिमटी कमाई

    22वें दिन जहां फिल्म की कमाई धीमी रही, तो वहीं रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। संडे को सिंगल डे पर मूवी ने लगभग 1.63 करोड़ का टोटल सिंगल डे पर कलेक्शन किया। वहीं तेलुगु में रविवार को फिल्म की कमाई 1 लाख और कन्नड़ में 2 लाख के आसपास ही हिंदी भाषा में 12th फेल की अब तक टोटल कमाई 38.34 करोड़ तक पहुंची है, जबकि अन्य भाषाओं में ये फिल्म महज 14 से 15 लाख का ही बिजनेस कर पाई है।

    12th फेल डे 23 बॉक्स ऑफिस कमाई- 

    12th फेल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 45.75 करोड़ रुपए 
    12th फेल इंडिया नेट कलेक्शन 38.48 करोड़ रुपए
    12th फेल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 43.5 करोड़ रुपए 
    12th फेल हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन  38.34 करोड़ रुपए/ सिंगल डे- 1.63 करोड़ 
    12th फेल तेलुगु भाषा कलेक्शन  10 लाख रुपए/ सिंगल डे 1 लाख 
    12th फेल कन्नड़ भाषा कलेक्शन  4 लाख रुपए /सिंगल डे 2 लाख रुपए

    वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है 12th फेल

    12th फेल ने इंडिया में नेट कलेक्शन 38.48 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है, तो वहीं ग्रॉस बिजनेस फिल्म का 43.5 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    इसके अलावा वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी चल रही है। मूवी ने दुनियाभर में अब तक 45.75 करोड़ की कमाई कर ली है। विक्रांत मैसी की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन टोटल 2.25 करोड़ का हुआ है।

    यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 21: 'टाइगर 3' की सुनामी में डट कर खड़ी '12वीं फेल', कर डाला इतना बिजनेस