Zubeen Garg की मौत के बाद पत्नी का रोते हुए वीडियो आया सामने, मैनेजर को लेकर बोलीं- 'उनके बिना मैं कुछ...'
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) के अचानक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। स्कूबा डाइविंग के वक्त जान जाने के चलते इस मामले में कई लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी। अब उनकी पत्नी गरिमा ने लोगों से एक रिक्वेस्ट की है और उनके मैनेजर की साइड ली है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गैंगस्टर मूवी के गाने 'या अली' से स्टार बने सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का 19 सितंबर को निधन हो गया था। वह नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे। स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर का निधन हुआ था जिसके चलते उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा (Zubeen Garg Manager Siddharth Sharma) समेत कई लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी।
ऐसी खबर आई थी कि स्कूबा डाइविंग के दौरान लाइफ जैकेट न पहनने के चलते जुबीन गर्ग की मौत हुई। बाद में सिंगर की पत्नी गरिमा सेकिया ने रिवील किया कि उनकी जान दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बचाया न जा सका। अब जुबीन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है और फैंस से खास अपील की है।
जुबीन गर्ग की पत्नी ने फैंस से की ये रिक्वेस्ट
जुबीन गर्ग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी पत्नी गरिमा का एक भावुक वीडियो शेयर किया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने नेपाली भाषा में फैंस से अनुरोध करते हुए कहा, "मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं, जुबीन घर आ रहे हैं। जब वह जीवित थे तो आप सभी ने उन्हें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया था और जुबीन ने भी आप सभी से उतना ही प्यार किया था। मुझे उम्मीद है कि उनके अंतिम संस्कार के सभी कार्य शांतिपूर्वक संपन्न होंगे। पुलिस और राज्य प्रशासन भी आपका पूरा सहयोग कर रहे हैं।
जुबीन के मैनेजर के सपोर्ट में बोलीं गरिमा
गरिमा ने बताया कि जुबीन के अंतिम संस्कार में उनके मैनेजर सिद्धार्थ भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, "जुबीन वापस आएंगे और हम सब उन्हें आखिरी बार देख पाएंगे। जुबीन के साथ सिद्धार्थ भी आएंगे, जो हमेशा से उनके लिए भाई जैसे रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं, 2020 में जब जुबीन को दिल का दौरा पड़ा था तो हमें आगे के इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ा था। कोविड के दौरान जब सब कुछ बंद था तब सिद्धार्थ ने हमारी मदद के लिए बहुत मेहनत की, हमें खाना और जरूरी सामान पहुंचाया और जुबीन को बस से मुंबई से वापस भी लाया।"
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Death Reason: स्कूबा डाइविंग से पहले जुबीन गर्ग ने की थी ये बड़ी गलती, CM बोले- कुछ सेकंड बाद...
मैनेजर के खिलाफ FIR वापस लेने की हुई मांग
जुबीन की पत्नी ने आगे कहा, "जुबीन हमेशा से हमारे अपने रहे हैं और जब भी किसी ने सिद्धार्थ के खिलाफ कुछ कहा, जुबीन हमेशा उनका (मैनेजर) साथ देते थे। कृपया सिद्धार्थ को जुबीन की अंतिम यात्रा में शामिल होने दें। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सिद्धार्थ के बारे में कोई भी नकारात्मक सोच न रखें। मुझे कल अपने सभी लोगों का साथ चाहिए और मुझे सिद्धार्थ का भी समर्थन चाहिए। उनके बिना मैं कुछ नहीं कर सकती। जुबीन के कई अधूरे काम हैं और मैं अकेले उन्हें पूरा नहीं कर सकती।"
आखिर में जुबीन गर्ग की पत्नी ने अनुरोध किया कि सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज की गई शिकायतों को वापस ले लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।