Zubeen Garg Death Reason: सिंगर की मौत का सच आया सामने, पत्नी ने किया डाइविंग दुर्घटना का खंडन; कैसे गई जान?
मशहूर गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्टों में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना को कारण बताया गया लेकिन उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने इसका खंडन किया है। गरिमा के अनुसार जुबीन दोस्तों के साथ तैर रहे थे जिस दौरान ये घटना हुई। जुबीन असम के लोकप्रिय गायकों में से एक थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर हिट गाने या अली से पॉपुलर हुए सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को अचानक निधन हो गया। इस निधन ने पूरे देश को शोक में डाल दिया खासतौर पर असाम में। सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग के दौरान दुर्घटनावश उनकी जान चली गई।
वह चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे, जो 20 सितंबर, 2025 को होना था। कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इस जुबीन ने डाइविंग के लिए जाते समय लाइफ जैकेट नहीं पहना था जोकि उनकी मौत का कारण बना।
क्या है जुबीन की मौत का कारण?
हालांकि अब, ज़ुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया ने स्कूबा डाइविंग दुर्घटना के दावों का खंडन किया है और मौत की असली वजह बताई है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, ज़ुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने बताया कि गायक सात-आठ अन्य लोगों के साथ एक याच से सिंगापुर के एक द्वीप पर गए थे। उन्होंने बताया कि ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी ग्रुप में मौजूद थे। समूह के सभी सदस्यों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। हालांकि, जब उनके पति दोबारा से तैरने गए, तो उन्हें दौरा पड़ गया।
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg के निधन पर दुकान बंद न करने पर दुकानदार पर हमला, जानें पूरा मामला
अपने दोस्तों के साथ थे जुबीन
गरिमा ने कहा, "वे साथ-साथ तैरकर याच पर सवार होकर किनारे पर लौट आए थे। उन सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। लेकिन ज़ुबीन फिर तैरने गया और उसे दौरा पड़ गया।"
इन भाषाओं में गाए हैं गाने
गरिमा ने बताया कि यह पहली बार नहीं था जब ज़ुबीन को दौरा पड़ा हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें दौरा पड़ा था, लेकिन वे बच गए। उन्होंने बताया कि सिंगापुर में एक बार जब दूसरे सदस्यों को कुछ असामान्य होने का शक हुआ तो वो तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले गए और उनकी जान बच गई। उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल के आईसीयू में भी दो घंटे तक रखा गया था। ज़ुबीन असम के सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले गायकों में से एक थे। उन्होंने असमिया, बंगाली, हिंदी और नेपाली सहित 40 से ज़्यादा भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।