Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zubeen Garg के निधन पर दुकान बंद न करने पर दुकानदार पर हमला, जानें पूरा मामला

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    म्यूजिक कंपोजर ज़ुबीन गर्ग (Zubeen Garg Death) के निधन से असम में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुवाहाटी में एक दुकानदार को ज़ुबीन के सम्मान में दुकान बंद करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लोगों ने उस पर हमला कर दिया पर पुलिस ने उसे बचा लिया।

    Hero Image
    म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग का निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ज़ुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन से हर कोई परेशान है। पूरा असम उनके यूं चले जाने से शॉक्ड है। असम की सड़कों पर फैंस हाथों में पोस्टर लिए उन्हें याद करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में क्या आया नजर?

    अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुवाहाटी के एक दुकानदार को जुबीन गर्ग की मौत के बाद अपनी दुकान बंद करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वह इससे इनकार कर रहा है। एक अन्य वीडियो में दुकानदार पुलिस वैन में है और जैसे ही वह वैन से बाहर आता है, जनता उस पर हमला कर देती है। लेकिन पुलिस उसे बचा लेती है और थाने ले जाती है। क्या है ये पूरा मामला और ऐसा क्यों हो रहा है,जानिए।

    यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Death Reason: स्कूबा डाइविंग से पहले जुबीन गर्ग ने की थी ये बड़ी गलती, CM बोले- कुछ सेकंड बाद...

    फैंस कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

    कई सोशल मीडिया अकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि दुकानदार को ज़ुबीन का अपमान करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, वहीं कुछ नेटिज़न्स टिप्पणी कर रहे हैं कि पुलिस उसे बचा रही थी और हो सकता है कि उसे गिरफ्तार न किया जाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Guwahati Unofficial (@guwahati.unofficial)

    जुबीन के सम्मान में बंद नहीं की दुकान

    एक यूजर ने कमेंट किया, "उसे गिरफ़्तार नहीं किया गया है, मुझे लगता है पुलिस उसे इस बवाल से बचा रही है।" एक और इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "भाई ने तो बस ज़ुबीन गर्ग के सम्मान में उसे दुकान बंद करने को कहा था... उसे इतना आक्रामक नहीं होना चाहिए। एक दिन दुकान बंद करने से तेरा कुछ नहीं जाता... तुझे वो मिला जिसके तू हकदार था। तुझे यही सजा मिली है।"

    एक और नेटिजन ने टिप्पणी की, "असम में क्रूरता को इस तरह सामान्य नहीं माना जाना चाहिए। अगर आप ज़ुबीन दा से सच्चा प्यार करते हैं, तो लोगों को अपनी पसंद और फैसले खुद लेने दें। अपनी राय और भावनाएं दूसरों पर थोपने की कोशिश न करें कि उन्हें कैसे जीना चाहिए। लोग वही करेंगे जो वे चाहते हैं। आपको अपनी सोच के अनुसार उन्हें नियंत्रित करने का कोई अधिकार नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- Zubeen Garg: 'या अली' जैसा चार्टबस्टर दोबारा क्यों नहीं बना पाए जुबिन गर्ग? सिंगर ने खुद बताई थी वजह