Zubeen Garg: 'या अली' जैसा चार्टबस्टर दोबारा क्यों नहीं बना पाए जुबिन गर्ग? सिंगर ने खुद बताई थी वजह
सिंगर Zubeen Garg का सिंगापुर में निधन हो गया। वे नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वहां गए थे। उन्हें 2006 में फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली से बड़ी सफलता मिली थी। एक इंटरव्यू में जुबीन ने बताया था कि उन्होंने प्रीतम के साथ फिर कभी या अली जैसा गाना क्यों नहीं दिया। जुबीन ने प्रीतम के बैंड का हिस्सा न बनने की वजह भी बताई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर जुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हो गया। वह नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सिंगापुर आए थे, जहां उन्हें परफॉर्म करना था। बॉलीवुड में उनकी सबसे बड़ी सफलता 2006 में फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली से मिली, जिसके लिए उन्हें ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड्स (GIFA) में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला। एक पुराने इंटरव्यू में जुबीन ने बताया था कि उन्होंने प्रीतम के साथ फिर कभी या अली जैसा चार्टबस्टर गाना क्यों नहीं दिया।
या अली जैसा गाना दोबारा क्यों नहीं बना
ज़ुबीन गर्ग ने रीमिक्स के गाने धीरे-धीरे और 2006 में आई फिल्म स्ट्रिंग्स के गाने जाना है में भी साथ काम किया था। हालांकि गैंगस्टर का गाना या अली एक जबरदस्त हिट गाना था जिसने जुबीन गर्ग को बॉलीवुड पॉपुलैरिटी दिलाई। जब उनसे पूछा गया कि इसके बाद प्रीतम और उन्होंने एक और या अली क्यों नहीं गाया, इस पर जुबीन गर्ग ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'क्योंकि ऐसे गाने 10 साल में एक बार आते हैं, कभी-कभी जिंदगी में एक बार'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg Death: ‘या अली’ सिंगर जुबिन गर्ग का हुआ निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान
जुबीन गर्ग से कई बार साथ काम करने के बावजूद प्रीतम के बैंड का हिस्सा न बनने के बारे में भी पूछा गया। जुबीन गर्ग ने जवाब दिया, 'उन्होंने मुझसे एक गाने के लिए कॉन्टैक्ट किया था लेकिन मैं असम में था, हम लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं। हम 1995-96 में लगभग एक साथ ही बॉम्बे आए थे, मैंने उनके साथ एड फिल्मों में काम किया है'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
प्रीतम ने जताया दुख
जुबीन के निधन के बाद प्रीतम ने इंस्टाग्राम पर जुबीन गर्ग की मौत पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, 'जुबीन गर्ग का एक दुर्घटना में निधन होना बेहद दुखद और दुखद खबर है। मैं अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं। गरिमा और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति'। 52 साल के असमिया सिंगर की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त मृ्त्यु हो गई। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर में थे, जहां उन्हें 20 और 21 सितंबर को परफॉर्मेंस देनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।