Zubeen Garg Last Rites: जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा में शोक में डूबा असम, तस्वीरें कर देंगी आंखें नम
Zubeen Garg Last Rites भारतीय सिनेमा में अपने म्यूजिक से सबको दीवाना बनाने वाले जुबिन गर्ग ने 20 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। सिंगापुर में स्कूबा डायविंग करते वक्त सिर्फ 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। जुबिन का परिवार असम से है और असम म्यूजिक इंडस्ट्री में भी जुबिन ने बड़ा योगदान दिया है। उनका अंतिम संस्कार असम में ही किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर ज़ुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार की जानकारी की घोषणा कर दी गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन तैयारियों की पुष्टि की। सिंगर का पार्थिव शरीर असम पहुंच गया है और गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कहां होगा जुबिन का अंतिम संस्कार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन के अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर कर दी है। पोस्ट के अनुसार सिंगर का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक जनता के दर्शन के लिए गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरसजाई स्टेडियम) में रखा जाएगा। जहां फैंस उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इस महान गायक के निधन से असम और देश के फैंस में गहरा शोक है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg की मौत के बाद पत्नी का रोते हुए वीडियो आया सामने, मैनेजर को लेकर बोलीं- 'उनके बिना मैं कुछ...'
बयान में कहा गया है, 'असम सरकार अत्यंत दुःख के साथ सूचित करती है कि महान कलाकार, सांस्कृतिक प्रतीक, फिल्म निर्माता और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन श्री ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर कल, 21 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सरसजाई स्टेडियम) में उनके मित्रों और फैंस के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। सभी से अनुरोध है कि वे असम के लाडले बेटे की अंतिम यात्रा को गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराने और उसे हमेशा याद रखने वाली विदाई बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें'।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 21, 2025
जुबिन की वाइफ ने की ये अपील
ज़ुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने की नम आंखों से अपील की और कहा कि वह सिंगर के लिए 'भाई जैसे' और परिवार के सदस्य थे। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं, लेकिन कानून अपना काम करेगा क्योंकि राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि गायक के आखिरी पलों में उनके साथ क्या हुआ था'। सीएम सरमा ने जनता से शांति बनाए रखने की भी अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।