Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zeenat VS Mumtaz: 'लिव-इन' पर भिड़ीं दिग्गज अभिनेत्रियां, मुमताज के तंज का जीनत ने दिया करारा जवाब

    जीनत अमान (Zeenat Aman) ने कुछ समय पहले शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी थी। इस बात पर मुमताज (Mumtaz) ने एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाई थी और खुद की शादी टूटने पर ताना मारा था। अब जीनत ने मुमताज पर पलटवार किया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में मुमताज के बयान पर जवाब दिया है। जानिए जीनत ने क्या कहा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 16 Apr 2024 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    लिव इन के चक्कर में भिड़ीं जीनत अमान और मुमताज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीनत अमान (Zeenat Aman) और मुमताज (Mumtaz) अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं। 70 और 80 के दशक में जीनत ने देव आनंद, अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है। मुमताज का भी सिनेमा में एक अलग रुतबा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने दौर में कभी भी आपने मुमताज या फिर जीनत का खुलेआम झगड़ा नहीं देखा होगा, लेकिन अब दोनों के बीच लिव-इन (Live In Relationship Controversy) के चक्कर में विवाद खड़ा हो गया है।

    मुमताज और जीनत अमान ने साल 1971 में आई देव आनंद की फिल्म हरे कृष्णा हरे रामा में साथ काम किया था। फिल्म में मुमताज से ज्यादा लाइमलाइट जीनत चुरा ले गई थीं। तब से आज तक उन्हें साथ देख नहीं देखा गया। मगर इतने सालों बाद अब जीनत और मुमताज के बीच कैट-फाइट शुरू हो गई है।

    मुमता-जीनत के बीच लिव इन वॉर शुरू

    लीजेंड एक्ट्रेसेज मुमताज और जीनत अमान के बीच कैट-फाइट का सिलसिला लिव-इन रिलेशनशिप से शुरू हुआ। दरअसल, एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लिव-इन रिलेशनशिप की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि शादी से पहले पार्टनर को लिव इन में रहना चाहिए। यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों को भी यही सलाह दी थी।

    मुमताज के बयान पर बोलीं जीनत

    जीनत अमान की ये सलाह मुमताज को जरा भी रास नहीं आई। उन्होंने एक इंटरव्यू में न केवल इस सलाह पर गुस्सा जाहिर किया, बल्कि जीनत की टूटी शादी पर भी तंज कस दिया था। अब जीनत ने इस पर रिएक्ट किया है। जीनत ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है। मैं उनमें से नहीं हूं, जो कभी किसी की निजी जिंदगी पर कमेंट करे या फिर अपने साथी को नीचा दिखाए और मैं यह शुरू नहीं करने वाली।"

    Zeenat Aman

    यह भी पढ़ें- शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्टर को डेट कर रही थीं Zeenat Aman, सालों बाद अभिनेता ने किया खुलासा

    मुमताज ने जीनत की लगाई थी क्लास

    जूम को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने जीनत अमान की सलाह पर सवाल उठाया था और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। मुमताज ने कहा था, "जीनत को संभलकर सलाह देनी चाहिए। वह अचानक सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलैरिटी में आ गई और एक कूल आंटी की तरह दिखने को लेकर उनका उत्साह मैं समझ सकती हूं, लेकिन अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए नैतिक मूल्यों के विपरीत सलाह देना सही नहीं है।"

    Mumtaz

    मुमताज ने आगे कहा था, "आप जीनत को ही मिसाल के तौर पर ले लो। वह मजहर खान से शादी करने से पहले उन्हें सालों से जानती थीं। उनकी शादी एक नरक जैसी हो गई थी। वह रिश्तों पर सलाह देने वाली आखिरी शख्स होनी चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- Zeenat Aman की लापरवाही पर फिरोज खान ने काट ली थी फीस, एक्ट्रेस को एक गलती पर देनी पड़ी पैसों की 'कुर्बानी'