Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zee Cine Awards 2024 में Shah Rukh Khan का जलवा, मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 01:25 AM (IST)

    Zee Cine Awards 2024 Winners List रविवार को मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में सितारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा । इस लिस्ट में शाह रुख खान ( Shah Rukh Khan ) से लेकर सनी देओल ( Sunny Deol ) बॉबी देओल कृति सेनन सोनू निगम समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई ।

    Hero Image
    Zee Cine Awards ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Zee Cine Awards 2024 Winners List: हर साल की तरह इस साल भी जी सिने अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। रविवार को मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में सितारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस लिस्ट में शाह रुख खान से लेकर सनी देओल, बॉबी देओल,  कृति सेनन, सोनू निगम समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल की तरह इस साल भी सितारों को उनके बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड देकर नवाजा गया। जी सिने की ओर से बेहतरीन फिल्मों, स्टार्स और तकनीशियनों को सम्मानित किया गया। आइए डालते हैं विनर लिस्ट पर एक नजर।

    शाह रुख खान 

    शाह रुख खान 22वें जी सिने अवॉर्ड्स नाइट में चार चांद लगाते नजर आए। जो इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखे। एक्टर की फिल्म जवान और पठान ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। 

    बॉबी देओल 

     बॉलीवुड के लॉर्ड यानि बॉबी देओल भी 22वें जी सिने अवॉर्ड्स नाइट में शामिल हुए। इस मौके पर एक्टर ने अपने ही गाने जमाल कुडू पर परफॉर्मेंस भी दी। 

    यह भी पढ़ें-  Aamir Khan: 'आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए', इस सलाह पर आमिर खान ने SRK का नाम लेकर दिया जबरदस्त जवाब

    यहां देखें पूरी लिस्ट

    बेस्ट एक्टर- शाह रुख खान (जवान) 

    बेस्ट वीएफएक्स - जवान के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

    बेस्ट एक्शन - स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे और जवान के लिए टीम

    बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक - जवान के लिए अनिरुद्ध

    बेस्ट डायलॉग - जवान के लिए सुमित अरोड़ा

    बेस्ट प्ले बैक सिंगर मेल - अरिजीत सिंह (पठान से झूमे जो पठान)

    बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (बेशरम रंग फिल्म पठान)

    बेस्ट लिरिक्स - कुमार (चलिया- पठान)

    बेस्ट कस्टूमए डिज़ाइन- मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

    बेस्ट स्टोरी - एटली (जवान)

    परफ़ॉर्मर ऑफ द इयर मेल- कार्तिक आर्यन 

    बेस्ट कोरियोग्राफी - बॉस्को मार्टिस (झूमे जो पठान)

    यह भी पढ़ें- Oscar 2024: एमिली ब्लंट से लेकर एमेरिका फरेरा तक, ऑस्कर अवॉर्ड्स में पहली बार ताल ठोक रहे ये सेलिब्रिटीज