Zareen Khan का खुलासा, ‘Salman Khan से मेरी शादी होने वाली है' लेकिन...
Zareen Khan ने Salman Khan की फिल्म Veer के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फिल्म अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ शादी करने वाली हैंl हालांकि बाद में उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह मजाक कर रही है और वह चाहती हैं कि यह बात अफवाह के तौर पर फैल जाएl
जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैl बॉम्बे टाइम्स ने जब उनसे पूछा कि वह सलमान खान से जुड़ा कोई अफवाह फैलाना चाहती है, तो वह क्या होगी?
View this post on Instagram
इस पर जरीन खान ने हंसते हुए कहा, ‘मैं यह अफवाह फैलाना चाहती हूं कि सलमान खान से मेरी शादी होने वाली हैl’ जरीन खान ने आगे यह भी कहा कि वह सलमान खान के साथ हुक अप भी करना चाहेंगीl इस मौके पर जब बॉम्बे टाइम्स ने उनसे यह पूछा कि वह किसके साथ शादी करना चाहेंगी, किसे मारना चाहेंगी और किसके साथ हुकअप करना चाहिए और उन्हें सलमान खान, करण सिंह ग्रोवर और गौतम रोड़े जैसे नामों में से चुनाव करना थाl
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने ठुकराई पतला करने वाली दवाई कंपनी का ऑफर, 10 करोड़ की थी डील
इस पर जरीन खान ने कहा कि वह किसी को भी नहीं मारना चाहती और वह शादी में विश्वास नहीं करती क्योंकि आज के समय में यह एक मजाक बनकर रह गया है और हुकअप की बात करें तो सलमान खान ही खाली बचा हुआ है क्योंकि बाकी दोनों की शादी हो गई है तो वह सलमान के साथ काम हुक अप करना चाहेंगीl
फोटो क्रेडिट - midday.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।