Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zareen Khan का खुलासा, ‘Salman Khan से मेरी शादी होने वाली है' लेकिन...

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 07:20 AM (IST)

    Zareen Khan ने Salman Khan की फिल्म Veer के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैl

    Zareen Khan का खुलासा, ‘Salman Khan से मेरी शादी होने वाली है' लेकिन...

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फिल्म अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ शादी करने वाली हैंl हालांकि बाद में उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह मजाक कर रही है और वह चाहती हैं कि यह बात अफवाह के तौर पर फैल जाएl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैl बॉम्बे टाइम्स ने जब उनसे पूछा कि वह सलमान खान से जुड़ा कोई अफवाह फैलाना चाहती है, तो वह क्या होगी?

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    DAAKA paina 1st Nov nu 🦹🏻‍♂️ #Daaka #1stNov2019 @gippygrewal @bal_deo @humblemotionpictures @tseries.official #ZareenKhan

    A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

    इस पर जरीन खान ने हंसते हुए कहा, ‘मैं यह अफवाह फैलाना चाहती हूं कि सलमान खान से मेरी शादी होने वाली हैl’ जरीन खान ने आगे यह भी कहा कि वह सलमान खान के साथ हुक अप भी करना चाहेंगीl इस मौके पर जब बॉम्बे टाइम्स ने उनसे यह पूछा कि वह किसके साथ शादी करना चाहेंगी, किसे मारना चाहेंगी और किसके साथ हुकअप करना चाहिए और उन्हें सलमान खान, करण सिंह ग्रोवर और गौतम रोड़े जैसे नामों में से चुनाव करना थाl

    यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty ने ठुकराई पतला करने वाली दवाई कंपनी का ऑफर, 10 करोड़ की थी डील

    इस पर जरीन खान ने कहा कि वह किसी को भी नहीं मारना चाहती और वह शादी में विश्वास नहीं करती क्योंकि आज के समय में यह एक मजाक बनकर रह गया है और हुकअप की बात करें तो सलमान खान ही खाली बचा हुआ है क्योंकि बाकी दोनों की शादी हो गई है तो वह सलमान के साथ काम हुक अप करना चाहेंगीl

    फोटो क्रेडिट - midday.com