Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty ने ठुकराई पतला करने वाली दवाई कंपनी का ऑफर, 10 करोड़ की थी डील

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 07:20 AM (IST)

    Shilpa Shetty Kundra अपने आपको फिट रखने के लिए बहुत मेहनत भी करती है और वह कई सारी चीजों को खाने से बचती हैl

    Shilpa Shetty ने ठुकराई पतला करने वाली दवाई कंपनी का ऑफर, 10 करोड़ की थी डील

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) को हाल ही में एक आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनी ने पतले होने की दवाई का प्रचार करने पर 10 करोड़ रुपए की पेशकश की थीl जिसे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ठुकरा दिया हैंl शिल्पा शेट्टी एक फिटनेस फ्रीक मानी जाती है और वह अपने स्वास्थ्य और हेल्थ पर बहुत ध्यान देती हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी को हाल ही में 10 करोड़ रुपए की डील एक आयुर्वेदिक कंपनी ने पतले होने वाली दवाई को एंडोर्स करने पर देने की बात कही थीl हालांकि शिल्पा शेट्टी ने इस ऑफर को मना कर दिया हैl इस बारे में मिड-डे को बताते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘मैं ऐसा कुछ भी नहीं बेचना चाहती, जिसमें मेरा विश्वास नहीं हैl पतले होने की दवाइयां और फीड डाइट देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं और वह जल्द परिणाम भी देते हैं लेकिन जो सही खान-पान और सही रहन-सहन करके कमाने वाली बात होती हैl उससे वह गर्व नहीं आताl जीवन शैली को सही तरीके से बदलना ही लंबे समय में काम देता हैl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Heard a lot about how useful it is to improve flexibility and to strengthen the muscles, your core, posture, and breathing. Tried it for the first time... Whoaaaaaa!!! Really enjoyed learning this technique on the Reformer machine. Train with intention and consistency, and you will achieve your desired goal. @shawellness #learner #student #Pilates #Reformer #stretch #core #legs #abs #gratitude #newtechnique #instaworkout #sweating #strong #swasthrahastraho #health #love #passion #shawellness

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

    गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी जल्द शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैंl इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगीl इन दोनों के अलावा इस फिल्म में शिर्ले शेटिया भी होगीl शिल्पा शेट्टी ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Yesssssssss, it’s true! My sabbatical of 13 long years comes to an end.. I am so excited to announce that the film you will see me next in is #Nikamma , directed by @sabbir24x7 (cast still being finalised) featuring these amazing and talented actors @abhimanyud @shirleysetia @sonypicturesin. Need all your blessings 🙏😇 and Thank you for all the love always💗 #SabbirKhanFilms #ShilpaShettyInNikamma #gratitude #doingwhatilove #lovewhatido #films #backwithabang #love #announcement #bombaytimes

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

    शिल्पा शेट्टी अपनी योगा के लिए भी जानी जाती हैंl उनके कई सारे वीडियोस योगा को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैंl

    यह भी पढ़ें: Kashmiri Pandits की जघन्य हत्याओं पर बनेगी फिल्म 'The Kashmir Files'

    इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी अपने आपको फिट रखने के लिए बहुत मेहनत भी करती है और वह कई सारी चीजों को खाने से बचती हैl साथ ही वह नियमित योगा और वर्कआउट भी करती हैl

    फोटो क्रेडिट - Shilpa Shetty Kundra instagram