Move to Jagran APP

Kashmiri Pandits की जघन्य हत्याओं पर बनेगी फिल्म 'The Kashmir Files'

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म द कश्मीर फाइल्स की घोषणा की हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 03:32 PM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 07:21 AM (IST)
Kashmiri Pandits की जघन्य हत्याओं पर बनेगी फिल्म 'The Kashmir Files'
Kashmiri Pandits की जघन्य हत्याओं पर बनेगी फिल्म 'The Kashmir Files'

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी अगली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का पोस्टर जारी कर दिया हैl

loksabha election banner

इसके पहले उन्होंने द ताशकंद फाइल्स नामक फिल्म बनाई थीl 

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘द कश्मीर फाइल्स मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूंl अगले वर्ष, इसी समय स्वतंत्रता दिवस के 73 वीं वर्षगांठ पर हम आपके पास कश्मीरी हिंदुओं की सबसे दुखद और हिला देने वाली घटनाओं को लेकर आ रहे हैंl जिनकी कभी कोई रिपोर्टिंग भी नहीं हुई हैl हमारी टीम को अपना आशीर्वाद दें क्योंकि यह कहानी कहना आसान नहीं हैl’

इसके आगे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है, ‘सभी लोगों ने फिल्म के नाम को लेकर सुझाव दिएl सबसे ज्यादा ‘द कश्मीर फाइल्स’ नाम सुझाये गए हैंl मैं सभी से आवाहन करता हूं कि वह इस फिल्म के अध्ययन के लिए हमारी मदद करेंl अगर आपको इन नृशंस हत्याओं पर कोई जानकारी हैl तो हमें कृपया कर बताएंl यह आपकी फिल्म हैंlट

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स में 1990 के दौर में हुए आतंकवाद के दौरान हिंदू कश्मीरी पंडितों के साथ किए गए व्यवहार को इस फिल्म में दर्शाया जाएगाl विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इसके पहले लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित फिल्म द ताशकंद फाइल्स फिल्म बनाई थीl इस फिल्म को लोगों ने हाथों-हाथ लिया थाl

यह भी पढ़ें: Karan Johar, SRK, Rani Mukerji और Kajol की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai का इनको लेकर बनाना चाहते है रीमेक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म द कश्मीर फाइल्स की घोषणा की हैंl वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया थाl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.