Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar, SRK, Rani Mukerji और Kajol की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai का इनको लेकर बनाना चाहते है रीमेक

    फिल्म कुछ कुछ होता है 1998 में आई थीl इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) की अहम भूमिका हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Aug 2019 07:20 AM (IST)
    Karan Johar, SRK, Rani Mukerji और Kajol की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai का इनको लेकर बनाना चाहते है रीमेक

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जोहर (Karan Johar) में हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि वह फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) की रीमेक बनाए और इस फिल्म में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) को लेl गौरतलब है कि फिल्म कुछ कुछ होता है 1998 में आई थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) की अहम भूमिका थींl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kuch Kuch Hota Hai (1998) #film #movie #1998 #kuch #kuch #hota #hai #kuchkuchhotahai #karanjohar #shahrukhkhan #kajol #ranimukherjee #salmankhan #sanasaeed #india #bollywood

    A post shared by Film Serial TV (@film_serialtv) on

    करण जौहर ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की भूमिका वह चाहते है कि रणवीर सिंह निभाएंl वहीं जान्हवी कपूर रानी मुखर्जी की भूमिका निभाएं और आलिया भट्ट काजोल की भूमिका में नजर आएl करण जौहर ने यह बातें इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में कहींl इस मौके पर करन जौहर ने यह भी कहा कि काजोल और शाहरुख खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनकी पहली फिल्म करेंगेl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Alia Bhatt and Ranveer Singh give Gully vibes as they promote their film Gully Boy. Excited much?😍 @pinkvilla . . #ranveersingh #aliabhatt #meregullymein #gullyboy #movie #promotion #rap #underground #actorsv#bollywood #pinkvilla

    A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on

    इसके चलते जब वह उनसे मिलने गये थेl तब उनके पास कोई कहानी भी नहीं थी लेकिन उनके दिमाग में कुछ सीन थेl जो उन्होंने उन लोगों को समझाएं और उन्होंने उनकी उस बकवास को स्वीकार कर लियाl इसके बाद करण ने उनसे कहा कि अगर उन्हें यह सीन पसंद आया है तो वह उन्हें पूरी फिल्म की कहानी सुनाएंगेl जोकि एक पूरा झूठ थाl करण जोहर ने इस मौके पर यह भी कहा कि तब्बू, उर्मिला और ऐश्वर्या ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया थाl ऐश्वर्या पहली लड़की थी जिन्होंने उन्हें दोबारा कॉल किया थाl

    यह भी पढ़ें: Batla House Box Office Collection Day 2 John Abraham की फिल्म में दूसरे दिन आई गिरावट

    रानी मुखर्जी का नाम आदित्य चोपड़ा ने सुझाया थाl गौरतलब है कि कुछ कुछ होता है 90 के दशक की कॉलेज रोमांस ड्रामा फिल्म थीl इस फिल्म का निर्देशन करण जोहर ने किया थाl

    फोटो क्रेडिट - inextlive