Zakir Hussain के निधन के बाद पहली बार आया फैमिली का रिएक्शन, तस्वीर कर देगी इमोशनल
मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का 73 वर्ष की उम्र में 15 दिसंबर को निधन हो गया था। महज 3 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार तबला बजाया था। परिवार ने उनके दुनिया को अलविदा कहने के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें एक तस्वीर शेयर की गई है जो आपको भी इमोशनल कर देगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की उंगलियां, जब तबले को स्पर्श करती थीं तो एक मन मोहने वाली ध्वनि का जन्म होता था, जिसे सुनने के बाद लोग बोलते थे वाह उस्ताद वाह। पिछले सोमवार पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
जाकिर साहब दुनिया से जरूर चले गए हैं, लेकिन उनके तबले का सुर-ताल हमेशा सभी के जेहन में रहेगा। उन्होंने महज 3 साल की उम्र में पहली बार तबला बजाया था। परिवार ने पुष्टि की है कि उनका निधन दुर्लभ फेफड़ों की बीमारी के कारण हुआ है। अब जाकिर हुसैन के निधन के बाद परिवार ने पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।
परिवार ने इमोशनल पोस्ट किया शेयर
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन जैसी शख्सियत के लिए सभी के दिलों में प्यार है। बात खुद के परिवार की आती है तो उस प्रेम का वर्णन शब्दों में करना मुश्किल काम बन जाता है। निधन के बाद उनके परिवार ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर भी कोई आम नहीं है। इसमें हुसैन अपनी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और अपनी दो बेटियों के हाथ थामे हुए हैं। तस्वीर को गौर से देखने पर तबला भी नजर आता है, जिसे उनका पहला प्यार भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें- 'कम से कम 10 से 15 तबला वादक हैं, जो मेरी तरह...' जब Zakir Hussain ने अपनी पॉपुलैरिटी पर कही थी दिलचस्प बात
परिवार ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा
जाकिर हुसैन के परिवार की चित्र उनके प्रेम के अनकहे किस्से के समान है। इस पर विचार किया जाए तो हुसैन के परिवार की भावनाओं का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर ने लोगों का दिल जीता है, लेकिन इसके साथ शेयर किए गए नोट ने भी सभी का ध्यान खींच लिया है। परिवार ने पोस्ट में लिखा, 'हमेशा प्यार में एक साथ।' उनके अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट पर प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं। प्रशंसक ने उन्हें कमेंट सेक्शन में श्रद्धांजलि भी दी है।
Photo Credit- Instagram
जाकिर हुसैन के परिवार में कौन-कौन है?
जाकिर हुसैन अपनी पीढ़ी के सबसे मशहूर और बेहतरीन तबला वादक थे। वह अपने पीछे पत्नी एंटोनिया मिनेकोल और दो बेटियां अनीशी कुरैशी और इजाबेला कुरैशी को छोड़कर चले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।