Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Omar Abdulla ने किया सपोर्ट, Taslima Nasreen ने कहा ‘बेवकूफी’! जानें, Zaira के फैसले पर किसने क्या कहा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 08:56 AM (IST)

    Zaira Wasim Quits Bollywood जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जायरा के फैसला का समर्थन किया है। ...और पढ़ें

    Omar Abdulla ने किया सपोर्ट, Taslima Nasreen ने कहा ‘बेवकूफी’! जानें, Zaira के फैसले पर किसने क्या कहा

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा कहकर सबको हैरान कर दिया है। जायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किए जिसमें उन्होंने ये बताया कि अब वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी। जायरा के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग जायरा के इस फैसले की निंदा कर रहे हैं तो कुछ ये उनका निजी फैसला बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जायरा के फैसला का समर्थन किया है, उमर ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, जायरा वसीम के फैसले पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? ये उनकी अपने च्वाइस है। ये उनकी जिंदगी है वो जैसे चाहें जिएं। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि वो जो भी आगे करें उसमें खुश रहें।

    बांग्लादेशी राइटर तस्लीमा नसरीन ने लगाई फटकार
    जहां उमर ने जायरा के फैसले को निजी बताया है वहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उनके इस फैसले पर उन्हें फटकार लगाई है। तस्लीमा ने ट्वीट किया, मेरे रोंगटे खड़े हो गए! बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस जायरा वीसम एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनके और अल्लाह के बीच के विश्वास को खत्म कर देगा। ये कितना बेवकूफी भरा फैसला है! मुस्लिैम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं'।

    ‘Sky Is Pink’ की प्रोड्यूसर ने दिया ये रिएक्शन
    जायरा वसीम हाल में प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘स्काई इज पिंक’ में नजर आने वाली हैं। लेकिन जायरा के इस ऐलान के बाद अब ये उनकी आखिरी फिल्म भी बन जाएगी। इस पर रॉय कपूर फिल्म के को प्रोड्यूसर ने उनके फैसला का समर्थन किया है।  प्रोडक्शन हाउस की तरफ से दिए गए स्टेटमेंट में कहा गया, वो लकी हैं कि उनकी फिल्म में जायरा वीसम जैसी टेलेंटेड एक्ट्रेस ने काम किया। हम उन्हें हर तरीके से सोपोर्ट करते हैं। ये उनका अपनी निजी फैसला है।
    ये भी पढ़ें : Zaira Wasim ने ‘अल्लाह’ के लिए छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, पढ़ें उनका पूरा लेटर
    ये भी पढ़ें : ‘Dangal’ गर्ल Zaira Wasim ने किया बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान, जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड