Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zaira Wasim Quits Bollywood: एक्ट्रेस का Instagram अकाउंट हैक, अब खुद बताई सच्चाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 09:20 AM (IST)

    Zaira Wasim Quits Bollywood जायरा वसीम ने ट्वीट कर लिखा है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Zaira Wasim Quits Bollywood: एक्ट्रेस का Instagram अकाउंट हैक, अब खुद बताई सच्चाई

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Zaira Wasim ने अकाउंट हैक होने की खबर को झूठी बताते हुए उठ रही सभी बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया हैंl जायरा वसीम ने ट्वीट कर लिखा है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ था और वह खुद उनका देखभाल करती हैंl ऐसा करने से बचने की भी सलाह उन्होंने सभी को दी हैंl  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर फिल्मों को अलविदा कहने की घोषणा कर सनसनी मचा दी हैंl कई लोग उनके इस पक्ष का विरोध करते नजर आएl इसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे का जो कारण दिया है वह किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा हैl हालांकि कई लोग जायरा के पक्ष में भी खुलकर बोलते नजर आएl

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री Narendra Modi से मिले Anupam Kher, कह दी यह बड़ी बात

    गौरतलब है कि जायरा वसीम ने फिल्मों को अलविदा इसलिए कहा है क्योंकि वह मानती है कि फिल्मों में काम करने के कारण वह अल्लाह से दूर जा रही थीl इसके चलते फ़िल्में उनके और अल्लाह के बीच में आ रही थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

    अब इस बात को लेकर लोग सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख खान के फ़िल्मी सफर पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैंl इतना ही नहीं, कई लोगों ने फिल्मों और ऐड के माध्यम से कमाई और खायी हुई रकम के बारे में पूछकर मामले को और पेचीदा बना रहे हैंl