Year Ender 2022: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के आगे फीके पड़े बॅालीवुड के सितारे, इन फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल
Year Ender 2022 Bollywood Vs South Film साल 2022 में बॅालीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हुई। गौरतलब है कि इस साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने धमाल मचा दिया। आइए जानतें हैं कि आखिर क्यों साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने बॅालीवुड को पीछे छोड़ दिया।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिसंबर की दहलीज को लांघकर हम सभी नए साल में प्रवेश करने वाले हैं। साल 2022 को अलविदा कहने से पहले जरा देख लें कि हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री में क्या कुछ घटा? साल 2022 में हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री ने मानो एक करवट ले ली हो। फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का डायलॉग है, ‘फिल्में सिर्फ तीन चीजों से चलती है..एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट'। इस साल बॅालीवुड की तुलना में साउथ इंडस्ट्री, भारतीय दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन करने में सफल रही।
साल 2022 में बॅालीवुड की चमक-दमक फीकी रही और साउथ इंडस्ट्री, खासकर तमिल, तेलुगू और कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के सितारें फलक पर पहुंच गए। न सिर्फ भारत में बल्कि विश्वभर में साउथ इंडस्ट्री ने अपना लोहा मनवा लिया।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दिखा स्वैग
तेलुगू फिल्म--
निर्देशक एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआरआर ( RRR) ने देश में धमाल मचा दिया। लगभग 1200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के अलावा आलिया भट्ट भी नजर आईं। बता दें कि इस फिल्म की लागत 550 करोड़ थी। बाहुबली के दोनों पार्ट के बाद इस फिल्म ने एसएस राजामौली को एक अलग पहचान दे दी है।
कन्नड़ फिल्म--
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2', (KGF Chapter 2) 'केजीएफ' का सीक्वल है। एक्टर यश की शानदार एक्टिंग ने एक बार फिर देशभर के लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आए।
वहीं, बतौर निर्देशक और कलाकार के रूप में कंतारा (Kantara) में काम करने वाले ऋषभ शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। इस फिल्म ने भी खूब चर्चा बटोरी और ऋषभ शेट्टी को खूब प्रशंसा मिली। महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 410 करोड़ की कमाई कर सभी को चौंका दिया।
तमिल फिल्म--
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो फिल्म विक्रम (Vikram) ने कमल हासन पूरी तरह छा गए। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन की। इस फिल्म ने करीब 500 करोड़ रुपये कमाए।
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन' (पीएस 1) ने 523.70 करोड़ रुपए की कमाई की।
बॅालीवुड: कभी अर्श पर कभी फर्श पर
वहीं, बॅालीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो इस साल आमिर खान की लाला सिंह चड्ढा से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन आमिर खान की पिछली फिल्मों की तुलना में यह फिल्म लोगों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर सकी।
वहीं, रणवीर सिह की जयेशभाई जोरदार, कंगना की धाकड़, प्रभास की राधे श्याम, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और रणबीर कपूर की शमशेरा जैसी फिल्में भी फ्लॅाप साबित हुई।
दो फिल्मों ने किया कमाल
कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद भी किया। बता दें कि महज 14 करोड़ में बनी कश्मीर फाइल्स ने तीन दिन में 28 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ से ज्यादा कमाई की। वहीं, गंगूबाई काठियावााड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 108.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पार्ट वन: शिवा ने 436.40 करोड़ रुपए।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने बताया,'कंटेंट इज़ किंग'
साल 2022 में भारतीय सिनेमा की तस्वीर पूरी तरह बदलती हुई दिखी। इस साल साउथ फिल्मों ने साबित कर दिया कि 'कंटेंट इज़ किंग'। कोविड महामारी के दौरान लोगों ने ओटीटी प्लेटफॅार्म पर जमकर वेब-सीरीज और फिल्में देखीं, जिसका असर बॅालीवुड फिल्मों पर भी पड़ा। भारतीय दर्शकों को अब नए-नए और रोचक कंटेंट की आदत पड़ चुकी है, जिसे साउथ इंडस्ट्री ने भांप लिया।
दरअसल, साउथ इंडस्ट्री की सफलता का सबसे बड़ा राज है कि वो बॅालीवुड की तुलना में अच्छी और दमदार कहानी पर फिल्में बना रहे हैं। इसके अलावा, इस इंडस्ट्री में स्टार्स पर ज्यादा तगड़े पैसे खर्च न करके फिल्म के प्रोडक्शन और अन्य चीजों में पैसे लगाए जाते हैं। गौरतलब है कि साउथ इंडस्ट्री में भी कई ऐसे कलाकार हैं, जो फिल्म के लिए मोटे पैसे वसूलते हैं।
उम्मीद है कि नए साल में बॅालीवुड के पिटारे से कई धमाकेदार फिल्में निकलेगी, जो दर्शकों को खूब लुभाएगी। चाहे बॅालीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री, सभी अंत में भारतीय सिनेमा ही है। अच्छी फिल्में चाहें कहीं भी बने, दर्शक हमेशा उस फिल्म को देखने के लिए और उसका सरहाना करने के लिए तैयार बैठे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।