Pathaan Song: झूमे जो पठान के कोरियोग्राफर ने किया खुलासा, कहा- अपनी बॉडी देख शर्मा रहे थे शाह रुख खान
Pathaan Song शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग को लेकर बढ़े विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब फिल्म के दूसरे गाने को कोरियोग्राफर ने खुलासा किया है कि वो झूमे जो पठान की शूटिंग के वक्त थोड़ा शर्मा रहे थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Songs: बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में वो एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए शानदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे। बेशर्म रंग के बाद हाल ही में उनकी फिल्म का दूसरा गाना झूमे जो पठान रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग वीडियो में वो दीपिका के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं और शर्टलेस होकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
समाचार वेबसाइट मिड डे की खबर के अनुसार, इस गाने को कोरियोग्राफर करने वाले बॉस्को मार्टिस ने खुलासा करते हुए बताया कि खान साहब, दीपिका अपने पेशेवर जीवन को लेकर काफी समर्पित हैं। उन्होंने शूटिंग से पहले बिजी होने के बाद भी इस गाने की रिहर्सल के लिए वक्त निकालते थे और सिद्धार्थ आनंद को सूफियाना डांस मूव्स के साथ गाने को स्टाइलिश बनाना चाहते थे, लेकिन हम चाहते थे कि ये एक ग्रूवी हुक-स्टेप्स को शामिल करने चाहते थे।
मार्टिस ने आगे कहा कि शाह रुख खान शूटिंग के दौरान अपनी गठीली बॉडी को देखने के बाद थोड़ा शर्माते हुए दिख रहे थे।
गणतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता खुफिया एजेंसी के गुप्त एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाह रुख के साथ दीपिका पादुकोण रोमांस करती तो जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
शाह रुख की आने वाली फिल्में
वहीं, बात अगर शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो पठान के अलावा एटली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जवान में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो जबरदस्त एक्शन करने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। साथ ही वो राजकुमार हिरानी के साथ भी अपने पहले प्रोजेक्ट डंकी में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
जीरो से लिया ब्रेक
बता दें कि शाह रुख खान को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में देखा गया था। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ी दूरियां बना लीं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।