Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashraj को मिल गई नई हीरोइन! जानें- कौन हैं अनीत पड्डा, जिनकी ग्रैंड लॉन्चिंग की चल रही तैयारी?

    Updated: Fri, 24 May 2024 09:40 PM (IST)

    यशराज फिल्म्स ने अब तक कई एक्टर और एक्ट्रेसेज को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। कुछ ऐसे भी हैं जिनके करियर को डेब्यू के बाद संभाला है। अब बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई सीरीज में काम करने वाली अनीत पड्डा को यशराज फिल्म्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शरवरी वाघ के बाद अनीत यशराज का नया चेहरा होंगी। जल्द चार नये चेहरों को बैनर लॉन्च करेगा।

    Hero Image
    अनीत पड्डा को यशराज बैनर लॉन्च करेगा। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यशराज फिल्म्स ने अपने बैनर तले कई कलाकारों को लॉन्च किया है। इनमें रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा से लेकर परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर तक के नाम शामिल हैं।

    अब खबर है कि बैनर जल्द एक नये चेहरे को बतौर लीडिंग लेडी बॉलीवुड में उतारने की तैयारी कर रहा है। यह हैं अनीत पड्डा (Aneet Padda), जो वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई में नजर आई थीं। 

    अनीत पड्डा की यशराज में एंट्री

    यशराज से जुड़े एक सोर्स के अनुसार, ऑडिशंस के बाद यशराज फिल्म्स में अनीत की एंट्री हो गई है। उन्हें एक बड़ी फिल्म से लॉन्च किया जा रहा है, जिसके लिए यशराज फिल्म्स बैनर जाना जाता है। सूत्र ने बताया कि कम्पनी को लगता है कि अनीत काफी टैलेंटेड हैं और अगर ठीक से डेब्यू का मौका दिया जाए तो बॉलीवुड में लम्बी पारी खेल सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सिनेमा में न्याय की लड़ाई हुई दमदार, कोर्टरूम ड्रामा बनाने से पहले रखा जाता है इस बात का पूरा ध्यान

    अनीत समेत यशराज चार नये चेहरे बॉलीवुड में लॉन्च करने वाला है। इन सभी को मेगा प्रोजेक्ट्स से इंडस्ट्री में लॉन्च किया जाएगा। अनीत 2022 की फिल्म सलाम वेंकी में नंदिनी के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था। काजोल और विशाल जेठवा लीड रोल्स में थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Vishal Jethwa (@vishaljethwa06)

    अनीत पड्डा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई में अनीत मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थीं। प्राइम वीडियो पर आई सीरीज में उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाया था। इस शो में पूजा भट्ट, जोया हुसैन, मुकुल चड्ढा और राइमा सेन भी अहम किरदारों में थे। 

    इन सितारों को किया लॉन्च

    यशराज बैनर ने जिन कलाकारों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है, उनमें रणवीर सिंह (बैंड बाजा बरात), अनुष्का शर्मा  (रब ने बना दी जोड़ी), अर्जुन कपूर (इश्कजादे), परिणीति चोपड़ा (लेडीज वर्सेज रिकी बहल), भूमि पेडनेकर (दम लगा के हइशा), वाणी कपूर (शुद्ध देसी रोमांस), विशाल जेठवा (मर्दानी 2), शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2), मानुषी छिल्लर (सम्राट पृथ्वीराज), शालिनी पांडेय (जयेशभाई जोरदार) शामिल हैं। कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिनका यशराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: Saaransh के शूट से 10 दिन पहले इस एक्टर ने अनुपम खेर से छीन ली थी फिल्म, गुस्से में महेश भट्ट को दिया था श्राप