Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सगाई के 8 साल पूरे होने पर Yash की वाइफ Radhika Pandit ने शेयर कीं थ्रोबैक तस्वीरें, रोमांटिक अंदाज में दिखा कपल

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 01:47 PM (IST)

    देशभर में रॉकी भाई से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता यश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं । लोगों के बीच KGF के बाद से ही रॉकिंग स्ट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    यश और राधिका पंडित ( फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। KGF फेम कन्नड़ सुपरस्टार यश इन दिनों एक तरफ अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। तो वहीं, दूसरी ओर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो सोमवार को उनकी पत्नी राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर साझा की। इन तस्वीरों में फैंस को इस कपल का क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों के जरिए इस कपल ने बताया है कि हमारी सगाई के आठ साल पूरे हो चुके हैं।

    एक्ट्रेस राधिका पंडित का पोस्ट

    एक्ट्रेस और अभिनेता यश की वाइफ राधिका पंडित ने 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा था, ''8 साल पहले आज ही के दिन जब हमारी सगाई हुई थी, मुझे पता था कि मैं हर जन्म में तुम्हें ही चुनूंगी।'

    यह भी पढ़ें-  KGF 3 के लिए प्रशांत नील लेकर आ रहे बड़ा ट्विस्ट, यश की फिल्म में अजित कुमार की हुई एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

    यश और राधिका पंडित की लव स्टोरी

    यश और राधिका पंडित की लव स्टोरी की बात करें, तो उनकी पहली मुलाकात टीवी शो Nandagokula के दौरान हुई थी। कहा जाता है कि साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 9 दिसंबर 2016 में शादी कर ली। आज ये कपल बच्चों के पेरेंट्स भी है।

    एक्टर की आने वाली फिल्में

    KGF के बाद से यश को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। अभिनेता के फैंस उनके अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इन दिनों उनके हाथ में तीन बड़ी फिल्में है। पहली फिल्म गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे है, जिसका नाम है टॉक्सिक। 

    टॉक्सिक में यश के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। जबकि तमिल सुपरस्टार नयनतारा को कथित तौर पर यश की बहन के करिदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा नितेश तिवारी की फिल्म रामायण और केजीएफ 3 भी हैं। 

    यह भी पढ़ें-  यश के साथ फिल्म Toxic में नजर नहीं आएंगी तारा सुतारिया, एक्ट्रेस ने खुद इस मामले में दी सफाई