Yash Birthday: रॉकी भाई पर बर्थडे के दिन फैंस ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर आई शुभकामनाओं की बाढ़
Yash Birthday केजीएफ फेम कन्नड़ सुपरस्टार यश आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। बीते साल उनकी केजीएफ चैप्टर 2 ने धूम मचा दी थी। अब केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज डेट से जुड़ी खबर सामने आई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Yash Birthday: कन्नड़ सुपरस्टार यश अब एक पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। देश दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं ऐसे में बर्थडे के मौके पर फैंस सोशल मीडिया पर उन पर प्यार लुटा रहे हैं। केजीएफ फ्रेंचाइजी के साथ यश इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। यश आज 8 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। लोग दिल खोलकर अपने फेरवेट के बर्थडे के दिन उसपर शुभकामनाओं की बरसात कर रहे हैं।
फैंस ने लुटाया यश पर प्यार
फैंस की खुशी ये सुनकर दोगुनी हो गई कि केजीएफ चैप्टर 3 पर जल्द ही काम शुरू हो चुका है। होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने हाल ही में बताया कि केजीएफ चैप्टर 3 पर काम शुरू हैं। केजीएफ 3 के रिलीज होने की उम्मीद साल 2025 में जताई जा रही है। इसके साथ ऐलान किया गया कि केजीएफ को 5 पार्ट्स में बनाया जाएगा।
दीं शुभकामनाएं
यश के फैंस ने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से कई एक्टर्स ने भी उन्हें विशेज दिए। सोशल मीडिया पर तो हैप्पी बर्थडे यश ट्रेंड कर रहा है। सिद्धार्थ खन्ना ने ट्वीट करके लिखा- इस आदमी @TheNameIsYash ने 2022 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। तूफान मचाने के लिए उनका नाम ही काफी है। रॉकिंग स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जल्द ही आपके नए प्रोजेक्ट का इंतजार रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो यश!
This man @TheNameIsYash broke all the records of 2022. His name is enough to create a storm. Happiest birthday to the rocking star. Looking forward to your new project soon. Happy birthday Yash! #HappyBirthdayYash #YashBOSS #siddharthkannan #sidk pic.twitter.com/ttBO78eSNo
— Siddharth Kannan (@sidkannan) January 8, 2023
एक फैन पेज ने लिखा- हैप्पी बर्थडे द आइकॉन, द मॉन्स्टर, द पैन इंडिया मेगास्टार, सबसे विनम्र अभिनेता, रॉकी भाई उर्फ यश बॉस एक्साइटमेंट से केजीएफ चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे हैं...
Happy birthday The icon , The monster, The pan India megastar , The most humbled actor , Rocky Bhai aka yash boss 💀🥳 Eagarly waiting for #yash19 and #KGFChapter3 ❤️✨ pic.twitter.com/fvgpGGTOQ2
— Diehard Fan Of Yash Boss (@yashian_Sunil) January 8, 2023
दूसरे फैन ने ट्वीट किया- सैंडलवुड के जैसे अभिनेता यश सर को जन्मदिन की बधाई, आप आने वाली कई और रिकॉर्ड तोड़ सफलताओं पर विजय प्राप्त करें..
Wishing the Phenomenal Actor of Sandalwood #Yash Sir a Happy Birthday 💐
May you conquer many more record breaking successes ahead 😇 #HBDRockingStarYash #HappyBirthdayYash #Yash19 #YashBOSS #YashBOSS𓃵 #yashbirthday #KGFChapter2 pic.twitter.com/AfRZZ5gM9K
— 𝘼𝙢𝙞𝙩𝙚𝙣𝙙𝙧𝙖 𝙂𝙖𝙪𝙧𝙖𝙫 (@_gvamitendra_) January 8, 2023
एक फैन ने दिवंगत पुनीत राजकुमार के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आपकी यात्रा न केवल उन लोगों के लिए बहुत प्रेरणादायक है जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं बल्कि कर्नाटक के हर आम युवा के लिए भी है। आपने सपने को बड़ा दिखाया है और कड़ी मेहनत करें, अपने आप को सीमित न रखें।
YOUR journey is very inspiring not just for those who want to work in film industry but every common youth in Karnataka. You have shown dream big and work hard don't limit self.
I still have selfi which i took in Taj West End 😅#HBDRockingStarYash #HappyBirthdayYash pic.twitter.com/CoMbQ75ihk
— Yuva (@Yuva_1234) January 8, 2023
ये भी पढ़ें
KGF Chapter 3: इस डेट को रिलीज होगी यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 3', रॉकी भाई को रिप्लेस करने की चल रही चर्चा!
Urfi javed With Javed Akhtar: उर्फी जावेद संग पोज देते नजर आए जावेद अख्तर, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे दादाजी मिल गए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।