Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGF Chapter 3: इस डेट को रिलीज होगी यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 3', रॉकी भाई को रिप्लेस करने की चल रही चर्चा!

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 01:35 PM (IST)

    KGF Chapter 3 आज यश के बर्थडे के दिन केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज डेट सामने आने से फैंस काफी खुश हो गए लेकिन ये खुशी तब निराशा में बदल गई जब उन्हें पता चला रॉकी भाई को रिप्लेस करने की चर्चा चल रही है।

    Hero Image
    KGF Chapter 3 release date, Yash starrer KGF Chapter 3 will be released on 2025

    नई दिल्ली, जेएनएन। KGF Chapter 3: यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। पैन इंडिया कन्नड़ फिल्म ने देश के साथ-साथ विदेश में जबरदस्त कलेक्शन किया। रॉकी भाई पर जान लुटाने वाले फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे। आज यश के बर्थडे के मौके पर केजीएफ 3 को लेकर ऐसा अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर लोग खुश हो जाएंगे। हालांकि, यश के फैंस को निराशा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज डेट आई सामने

    होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने हाल ही में बताया कि केजीएफ चैप्टर 3 पर काम शुरू हैं। केजीएफ चैप्टर 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही थी। 4 साल बाद, केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनिया भर में 1200 करोड़ के पार जाने के साथ फ्रेंचाइजी को एक ब्रांड बना दिया। दर्शकों के इतने प्यार के साथ, यश के अलावा किसी और को रॉकी का किरदार निभाने की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन होम्बले फिल्म्स के विजय किरगंदूर ने इसे लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

    पांच पार्ट में बनेगी केजीएफ

    Metrosaga की रिपोर्ट के अनुसार, विजय किरगंदूर ने खुलासा किया कि केजीएफ चैप्टर 3 के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। फिलहाल डायरेक्टर प्रशांत नील व्यस्त हैं इसलिए देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि तीसरे पार्ट के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं ये भी बताया कि केजीएफ को 5 पार्ट्स में बनाने की तैयारी है। यह भी संभव है कि केजीएफ पांचवें पार्ट से भी आगे चले।

    रिप्लेस हो सकते हैं यश

    फैंस को जबसे ये खबर मिली है वो खुशी से झूम उठे पर इसके बाद जो बात बताई गई वो हैरान करने वाली थी। उन्होंने कहा कि पांचवे पार्ट के बाद रॉकी भाई के रूप में आप किसी और को भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा- 'केजीएफ फ्रेंचाइजी में संभव है कि 5वें पार्ट के बाद कोई और हीरो रॉकी भाई का रोल प्ले करे, ठीक जेम्स बॉन्ड सीरीज की तरह ही हीरो बदलते रहते हैं।'

    ये भी पढ़ें

    Urfi javed With Javed Akhtar: उर्फी जावेद संग पोज देते नजर आए जावेद अख्तर, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे दादाजी मिल गए

    Alia-Ranbir Daughter: राहा को दुनिया की नजरों से बचा कर रखना चाहते हैं आलिया-रणबीर, पैपराजी से की ये गुजारिश